कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन सतर्क, गुजरात से लगती सीमाओं से प्रवेश करने वाले लोगो की होगी स्क्रीनिंग

On

डूंगरपुर || प्रदेश सहित डूंगरपुर जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर डूंगरपुर जिला प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है | इसी के तहत जिला प्रशासन ने गुजरात से डूंगरपुर जिले की सीमा में प्रवेश करने वाले लोगो की अब बोर्डर पर स्क्रीनिंग की जायेगी | जिला कलेक्टर ने सुरेश कुमार ओला ने आज कलेक्ट्रेट में आयोजित प्रेस वार्ता में ये जानकारी दी है | इस दौरान कलेक्टर ने कोरोना की तीसरी लहर को लेकर प्रशासन की तैयारियों की जानकारी भी साझा की | पत्रकार वार्ता में जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने बताया कि पिछले 6 दिनों में जिले में 6 हजार 577 सैंपल लिए गए थे जिसमें 18 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है ऐसे में जिले की पोजेटिविटी रेट 0.77 प्रतिशत है। कोरोना संक्रमण में संभावित वृद्धि को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड़ पर आ गया है तथा चिकित्सा विभाग और पुलिस विभाग के साथ मिलकर हर परिस्थिति से निबटने की तैयारी की जा रही है। कलेक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि कोविड अस्पताल को पुनः व्यवस्थित किया जा रहा है तथा ऑक्सीजन और चिकित्सकीय उपकरणों के साथ मेडिकल स्टाफ की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। इसके अलावा ब्लॉक स्तर पर दवाइयों के 5 हजार कीट की व्यवस्था की जा रही है ताकि संक्रमण बढ़ने की स्थिति में जल्द से जल्द मरीज का इलाज शुरू किया जा सके। स्कूलों को लेकर कलेक्टर सुरेश कुमार ने कहा कि शिक्षा विभाग के साथ परिस्थियों की समीक्षा कर आगामी 2-3 दिनों में स्कूलों के संचालन पर निर्णय लिया जाएगा।

बोर्डर पर होगी स्क्रीनिंग

download 

(फ़ाइल फोटो )

जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा की डूंगरपुर जिला गुजरात की सीमा से सटा है ऐसे में बोर्डर पर पुलिस, प्रशासन व मेडिकल टीम तैनात की जायेगी | जो की गुजरात से डूंगरपुर जिले की सीमा में प्रवेश करने वाले लोगो की स्क्रीनिंग करेगी वही जिन लोगो के कोरोना की दोनों डोज लगी होगी उन्हें ही प्रवेश दिया जायेगा | 

आमजन को विभिन्न माध्यम से किया जाएगा जागरूक 

डूंगरपुर जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने बताया की जिले में  कोरोना संक्रमण के खतरे से बचाव के लिए जागरूकता अभियान भी शुरू किए जाएंगे | इस अभियान में जनप्रतिनिधियो के साथ  धर्मगुरुओं सहित प्रबुद्धजनों का सहयोग भी लिया जाएगा। जिसके माध्यम से लोगो को कोरोना गाइडलाइन की पालना व कोरोना वेक्सिनेशन को लेकर जागरूक किया जाएगा | इस मौके पर जिला कलेक्टर ने जिले के लोगो से कोरोना की दूसरी डोज भी लगाने की अपील की है | 

क्या कहा जिला कलेक्टर ने देखे पुरा विड़ोयो

Advertisement

Latest News

भव्य कलश यात्रा के साथ मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव का आगाज, प्रतिमाओं की निकली शोभायात्रा भव्य कलश यात्रा के साथ मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव का आगाज, प्रतिमाओं की निकली शोभायात्रा
सागवाड़ा। गोवाड़ी में राम मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत शनिवार को सर्व समाज द्वारा 551 कलशों और प्रतिष्ठित होने वाली...

Advertisement

आज का ई - पेपर पढ़े

Advertisement

Advertisement

Latest News

Advertisement

Live Cricket

वागड़ संदेश TV