डूंगरपुर जिले में लगातार तीसरे दिन भी कोरोना पोजिटिव मिले ,10 नए कोरोना केस आये सामने,कोरोना संक्रमितो की संख्या बढ़कर 28 हो गई

On

डूंगरपुर जिले में लगातार तीसरे दिन भी कोरोना पोजिटिव केस सामने आये है | डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज से आई रिपोर्ट में 10 नए कोरोना केस आये है | जिसमे एक डॉक्टर, एक बच्चा और दो बुजुर्ग शामिल है | इसके साथ ही डूंगरपुर जिले में कोरोना संक्रमितो की संख्या बढ़कर 28 हो गई है | डूंगरपुर जिले में कोरोना संक्रमितो का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। डूंगरपुर जिले के सीएमएचओ डॉ राजेश शर्मा ने बताया की डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज लेबोरेट्री से 117 सेम्पल की रिपोर्ट आई है | जिसमे से 10 सेम्पल पोजिटिव आये है | उन्होंने बताया की पोजिटिव मरीजो में  डिस्ट्रीक्ट ड्रग वियर हाउस के प्रभारी डॉ भी शामिल है | इसके अलावा डूंगरपुर शहर से 7 लोग है। शहर के आजाद नगर कॉलोनी से 65 वर्षीय पुरुष ओर 63 वर्षीय महिला पॉजिटिव आये है। वही हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से 24 वर्षीय युवती पॉजिटिव पाई गई है। इंद्रा कॉलोनी से 28 वर्षीय महिला, आरएनटी कॉलोनी से 36 साल का युवक, पातेला से 46 वर्षीय महिला ओर 25 साल का एक युवक पॉजिटिव आया है। वहीं झोंथरी के गोरादा से 16 साल का एक बच्चा भी पॉजिटिव आया है। 

dr shrma

कोरोना के नए मामले सामने आते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम अलर्ट हो गई है। सीएमएचओ ने बताया कि कोरोना मरीजों की ट्रेसिंग की जा रही है। मरीजों से संपर्क कर उन्हें दवाइयां दी जा रही है। वहीं सभी मरीजों के ट्रैवल ओर कॉन्टेक्ट हिस्ट्री देखी जा रही है। मरीजों के परिवार के सभी लोगों को भी होम आइसोलेट किया जा रहा है। परिवार के लोगों की भी सैंपलिंग कार्रवाई जाएगी। सीएमएचओ डॉ शर्मा ने बताया की वहीं सागवाडा में कल पॉजिटिव आए 10 मरीजों के घरों पर स्वास्थ्य विभाग की टीमें पहुची है ओर घर-घर सर्वे का काम शुरू कर दिया है।

Advertisement

Latest News

भव्य कलश यात्रा के साथ मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव का आगाज, प्रतिमाओं की निकली शोभायात्रा भव्य कलश यात्रा के साथ मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव का आगाज, प्रतिमाओं की निकली शोभायात्रा
सागवाड़ा। गोवाड़ी में राम मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत शनिवार को सर्व समाज द्वारा 551 कलशों और प्रतिष्ठित होने वाली...

Advertisement

आज का ई - पेपर पढ़े

Advertisement

Advertisement

Latest News

Advertisement

Live Cricket