जिले में बूस्टर डोज की शुरुआत आज से,40 हजार फ्रंट लाइन वर्कर को बूस्टर डोज लगेंगे

On

डूंगरपुर। जिले में कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है। जिले में पिछले 6 दिनों में 109 मरीज सामने आए है। इधर कोरोना की तीसरी लहर से बचाने के लिए आज  से जिले में बूस्टर डोज की शुरुआत हो गई है।  मेडिकल कॉलेज में कॉलेज प्रिंसिपल व अधीक्षक ने पहला डोज लगवाकर इसकी शुरुआत की है। इधर जिले में 40 हजार फ्रंट लाइन वर्कर को बूस्टर डोज लगेंगे। डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में कोरोना बूस्टर डोज लगाने का आज उदघाटन किया गया।  प्रिंसिपल डॉ श्रीकांत असावा, मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल अधीक्षक डॉ महेंद्र डामोर, डॉ अनिल बघेल, डॉ राजेश सरैया ने रिबन काटकर शुरुआत की। इसके बाद प्रिंसिपल डॉ श्रीकांत असावा ने सबसे पहला डोज लगवाया।

dfddfdf

वहीं दूसरा डोज अधीक्षक डॉ महेंद्र समेत दूसरे डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मियों व 60 साल से ऊपर की उम्र के लोगों को लगाया गया। प्रिंसिपल डॉ असावा ने कहा कि कोरोना लगातार अपना वेरिएंट बदल रहा है। ऐसे में लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए सरकार ने बूस्टर डोज की शुरुआत की है। इससे लोगों में बीमारियों से लड़ने की क्षमता बढ़ जाएगी। प्रिंसीपल ने सभी लोगों से कोरोना के दोनों डोज लगवाने के साथ जिन लोगों के दोनों डोज 9 महीने पहले लग गए है उन्हें बूस्टर डोज लगाने की अपील की है। इधर डूंगरपुर जिले के सीएमएचओ डॉ राजेश शर्मा ने बताया कि डूंगरपुर जिले में बूस्टर डोज (प्रीकॉशन डोज) आज से लगाया जा रहा है। जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर  बूस्टर डोज भी लगाया जाएगा। पहले चरण में 40 हजार हैल्थ वर्कर्स, फ्रंट लाइन वर्कर्स, 60 साल से अधिक की उम्र के लोगो को वैक्सीन का टारगेट है। इन सभी को वैक्सीन लगाई जाएगी।

Advertisement

Latest News

भव्य कलश यात्रा के साथ मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव का आगाज, प्रतिमाओं की निकली शोभायात्रा भव्य कलश यात्रा के साथ मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव का आगाज, प्रतिमाओं की निकली शोभायात्रा
सागवाड़ा। गोवाड़ी में राम मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत शनिवार को सर्व समाज द्वारा 551 कलशों और प्रतिष्ठित होने वाली...

Advertisement

आज का ई - पेपर पढ़े

Advertisement

Advertisement

Latest News

Advertisement

Live Cricket