डूंगरपुर में हुआ इंवेस्टर समिट, 32 इन्वेस्टर्स ने 1 हजार 97 करोड़ का 24 एमओयू और 8 एलओआई किये साइन |

On

डूंगरपुर |  जिले में राज्य सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन व जिला उद्योग केंद्र की ओर से आज जिले में औद्योगिक विकास के लिए इन्वेस्टर समिट का आयोजन हुआ | डूंगरपुर जिला प्रभारी मंत्री भंवरलाल भाटी की मौजूदगी में 32 इन्वेस्टर्स ने 1 हजार 97 करोड़ का 24 एमओयू और 8 एलओआई साइन किये | 

001

राज्य सरकार के निर्देश पर प्रदेश के सभी जिलो में औद्योगिक विकास के लिए इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया जा रहा है | इसी के तहत आज डूंगरपुर जिला प्रशासन व जिला उद्योग केंद्र की ओर से शहर के लेक व्यू होटल में डूंगरपुर इन्वेस्टर समिट आयोजित किया गया | इस दौरान प्रभारी मंत्री भंवरसिंह भाटी, डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा, जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला, उद्योग विभाग के संयुक्त निदेशक आरके सेठिया और सभी इन्वेस्टर शामिल हुए | इन्वेस्टर समिट में 32 इंडस्ट्रीज के लिए 1 हजार 97 करोड़ एमओयू और एलओआई साइन किए गए। इसमें सबसे ज्यादा 11 इंवेस्टर्स ने बिछीवाड़ा में इंडस्ट्री के लिए दिलचस्पी दिखाई है। रिसोर्ट, टूरिज्म, एजुकेशन, माइनिंग, फ़ूड प्रोसेसिंग सेक्टर समेत कई तरह की इंडस्ट्रीज लगेगी। 

 003

डूंगरपुर इंवेस्टर समिट में ऊर्जा मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री भंवरसिंह भाटी ने कहा कि डूंगरपुर समेत प्रदेश में औद्योगिक विकास को लेकर अभी अच्छा माहौल है। राज्य सरकार इंवेस्टर को उनकी सहूलियत के अनुसार सभी तरह की सुविधाएं मुहैया करवा रही है। इंवेस्टर के सामने आने वाली छोटी-मोटी परेशानियों को दूर करने का प्रयास किया गया है। इससे कई देश-विदेश के कई इंवेस्टर ने राजस्थान में इंडस्ट्री के लिए दिलचस्पी दिखाई है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने उद्यमियों के सामने आने वाली बड़ी कठिनाइयों को दूर करने सभी 14 विभागों को एक साथ जयपुर में बैठाने का काम किया है, जहां उनकी सारी दिक्कतों का समाधान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि डूंगरपुर जिला गुजरात बॉर्डर से सटा होने से यहां इंडस्ट्री की बड़ी संभावनाएं है। 

005

 24 एमओयू व 8 एलओआई पर हुए साइन 

 इन्वेस्टर समिट में डूंगरपुर में 24 इंवेस्टर के साथ 815 करोड़ 98 लाख रुपये के एमओयू साइन किये गए है। वहीं 8 एलओआई के माध्यम से 282 करोड़ 25 लाख रुपये का इंवेस्टमेंट होगा। इससे जिले में 3 हजार 834 से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा। 

002

006

कार्यक्रम में विधायक गणेश घोघरा ने स्थानीय आदिवासी इलाके में एसटी-एससी वर्ग को भी औद्योगिक क्षेत्र के बारे में जानकारी देकर उन्हें फायदे दिलाने की बात कहीं। उन्होंने कहा कि यहां के लोगो को ज्यादा जानकारी नहीं होने से लोग बैंक और उद्योग विभाग के चक्कर लगाते है। लेकिन उन्हें योजनाओं का लाभ नहीं मिलता है। कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने कहा कि डूंगरपुर में इंवेस्ट करने के इक्छुक सभी उधमियों को अच्छा माहौल देने के साथ ही सभी तमाम सुविधाएं देने के पूरे प्रयास किए जाएंगे। उद्यमी अपने प्रोजेक्ट के साथ अपनी जरूरतों को बताए। उन्होंने कहा कि डूंगरपुर में अगले कुछ दिनों में रेल शुरू हो जाएगी। इसके बाद ट्रांसपोर्टेशन का सबसे बड़ा फायदा उद्यमियों को मिलेगा। उद्योग विभाग के संयुक्त निदेशक आरके सेठिया ने इंवेस्टर समिट से होने वाले फायदों के बारे में बताया और उद्यमियों को समय पर अपनी इंडस्ट्री लगाते हुए फायदा दिलाने के लिए प्रेरित किया।

Advertisement

Latest News

भव्य कलश यात्रा के साथ मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव का आगाज, प्रतिमाओं की निकली शोभायात्रा भव्य कलश यात्रा के साथ मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव का आगाज, प्रतिमाओं की निकली शोभायात्रा
सागवाड़ा। गोवाड़ी में राम मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत शनिवार को सर्व समाज द्वारा 551 कलशों और प्रतिष्ठित होने वाली...

Advertisement

आज का ई - पेपर पढ़े

Advertisement

Advertisement

Latest News

Advertisement

Live Cricket

वागड़ संदेश TV