गलियाकोट | सोमवार को राजकीय आयुर्वेद औषधालय, भैसरा में सरपंच राजमहल खराड़ी, प्रधानाचार्य खेमराज पाटीदार के मुख्य आतिथ्य में ब्लॉक अधिकारी डॉ. लालशंकर पाटीदार के सान्निध्य में ब्लॉक स्तरीय निःशुल्क आयुर्वेद निदान एवं परामर्श चिकित्सा शिविर आयोजित हुआ । जिसमे आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ. भरत नागर एवं डॉ. भूमिका डामोर ने शिविर में 67 मरीजों का आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति से उपचार किया । शिविर में आयुर्वेद कंपाउंडर रमण लाल, भूरा लाल परिचारक धूलेश्वर, योग प्रशिक्षक रीना पाटीदार एवं नाथु लाल परमार ने सेवाएं दी ।
Advertisement

Comment List