आस्था के नाम पर अंधविश्वास की पराकाष्ठा, किशोरी ने की अपनी 7 साल की भतीजी की धारदार हथियार से की हत्या

माताजी का भार आना बताकर किशोरी ने मचाया उत्पात, हमले में पिता व भाई भी घायल 
On

सागवाडा/डूंगरपुर । डूंगरपुर जिले के चितरी थाना क्षेत्र के झिंझवा फला गाँव में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। आस्था की आड़ में अंधविश्वास के चलते एक किशोरी ने माताजी का भाव आना बताकर खूब उत्पात मचाया। इस दौरान किशोरी ने अपनी 7 साल की भतीजी की गर्दन पर तलवार से वारकर उसकी हत्या कर दी। वही किशोरी ने अपने पिता व भाई पर भी हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपी किशोरी को डिटेन कर लिया है। 

फ्गद्फ्ह

डूंगरपुर जिले के चितरी थाने के थानाधिकारी गोविन्द सिंह ने बताया की थानांतर्गत झिंझवा फला गांव में रविवार रात दशा माता व्रत पर्व के दौरान माताजी का भार आना बताते हुए एक 15 साल की किशोरी ने तलवार लेकर जमकर उत्पात मचाया। वहीं सोई अपनी 7 वर्षीय भतीजी पर तलवार से ताबड़तोड़ वार करते हुए उसकी गर्दन धड़ से अलग कर दी। थानाधिकारी गोविन्द सिंह ने बताया की चीतरी झिंझवा फला में शंकर पुत्र रामजी डेण्डोर के घर पर हरियाली अमावस्या के दिन से दशामाता की प्रतिमा स्थापना कर रोजाना सुबह शाम पूजा अर्चना चल रही है। जिसके तहत रविवार रात को भी रोज की तरह दशा माता की पूजा आरती का कार्यक्रम रात 8 बजे से शुरू हुआ और देर रात तक चलता रहा। इसी दौरान शंकर की 15 साल की पुत्री हाथों में नंगी तलवार लेकर माता का भार आना बताते हुए लोगो से कहने लगी कि मैं सबको मार डालूंगी। यह कहते हुए तलवार लेकर घर आंगन में दौडऩे लगी।

फ्घ्ग

शंकर एव उसका बड़ा बेटा सुरेश ने किशोरी को पकडऩे की कोशिश की लेकिन इस दौरान किशोरी ने पाने पिता व भाई पर तलवार से वार किया। इससे दोनों को हल्की चोटें आई। उसके बाद परिवार के लोग इधर-उधर भागने लगे। इस दौरान उसी घर में सुरेश की 7 साल की पुत्री वर्षा घर के अंदर सोई हुई थी। किशोरी उसके पास गई और उसे घसीटते हुए मकान के दूसरे हिस्से में ले जाकर तलवार से ताबड़तोड़ वार कर गर्दन धड़ से अलग कर दी। इधर जैसे-तैसे परिवार के लोगो ने घेरा डालकर किशोरी को पकड़ा। घटना की सुचना पर चीतरी थानाधिकारी गोविन्दसिंह मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। इधर पुलिस ने आरोपी किशोरी को डिटेन कर लिया है।  बांसवाडा से एसएफएल की टीम को बुलाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

Advertisement

Latest News

भव्य कलश यात्रा के साथ मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव का आगाज, प्रतिमाओं की निकली शोभायात्रा भव्य कलश यात्रा के साथ मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव का आगाज, प्रतिमाओं की निकली शोभायात्रा
सागवाड़ा। गोवाड़ी में राम मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत शनिवार को सर्व समाज द्वारा 551 कलशों और प्रतिष्ठित होने वाली...

Advertisement

आज का ई - पेपर पढ़े

Advertisement

Advertisement

Latest News

Advertisement

Live Cricket

वागड़ संदेश TV