शराब तस्करी के मामले में फरार मुख्य आरोपी कार मालिक गिरफ्तार, 9 अगस्त को साबला थाना पुलिस ने की थी कार्रवाई 

On

आसपुर | डूंगरपुर जिले की साबला थाना पुलिस ने शराब तस्करी के मामले में फरार मुख्य आरोपी कार चालक को आज गिरफ्तार कर लिया है | साबला थाना पुलिस ने 9 अगस्त को शराब से भरी कार को जब्त किया था | इस दौरान दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था | पुलिस ने कार से 31 कार्टन शराब जब्त की थी | 

डूंगरपुर जिले के साबला थाने के थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान ने बताया की साबला थाना पुलिस ने डूंगरपुर एसपी की ओर से शराब तस्करी के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत 9 अगस्त को मुंगेड गांव में घाटडा तिराहे पर शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई की थी | पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान शराब से भरी एक कार को जब्त किया था | वही कार से 31 कार्टन शराब बरामद की थी | इसके साथ ही पुलिस ने कार में सवार तस्कर बाड़मेर निवासी बरकत खान और जालौर निवासी हकराराम तीरगर को गिरफ्तार किया था | जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों का रिमांड लेकर पूछताछ की थी | पूछताछ में सामने आया की शराब तस्करी के प्रयुक्त कार बाड़मेर जिले के चाडीरामसर गाँव निवासी कवराजराम पुत्र सोनाराम जाट की है और उसी के कहने पर वे शराब की गुजरात तस्करी कर रहे थे | थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान ने बताया की गिरफ्तार आरोपियों से मिली जानकारी पर कवराजराम के खिलाफ भी मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की गई | लेकिन वह फरार चल रहा था | वही मुखबिर के जरिये मिली सुचना पर आज बाड़मेर जिले के चाडीरामसर गाँव निवासी कवराजराम पुत्र सोनाराम जाट को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है | पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है |

Advertisement

Related Posts

Latest News

भव्य कलश यात्रा के साथ मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव का आगाज, प्रतिमाओं की निकली शोभायात्रा भव्य कलश यात्रा के साथ मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव का आगाज, प्रतिमाओं की निकली शोभायात्रा
सागवाड़ा। गोवाड़ी में राम मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत शनिवार को सर्व समाज द्वारा 551 कलशों और प्रतिष्ठित होने वाली...

Advertisement

आज का ई - पेपर पढ़े

Advertisement

Advertisement

Latest News

Advertisement

Live Cricket

वागड़ संदेश TV