सीमलवाड़ा ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आगाज़

On

चौरासी । खेल को खेल की भावना से खेलें बिना हार जीत की चिंता  निरंतर खेलते रहे, सफलता जरूर मिलेगी, जिंदगी पूरा एक खेल है यह उदगार सीमलवाड़ा ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल के उद्घाटन सत्र में  मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी महेश गगोरिया ने  खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि लिंबाराम और श्यामलाल वागड़ के  सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी है, जिन्होंने यहां से निकलकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक भारत का नाम रोशन किया।

IMG_20220913_064810

अध्यक्षता करते हुए प्रधान कारीलाल ननोमा ने खिलाड़ियों एवं ग्रामीण जनों से आव्हान किया कि  शांतिपूर्वक खेलों के इस महाकुंभ का आनंद लें और सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को आगे बढ़ने में मदद करें । कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत करते हुए विकास अधिकारी महेंद्र सैनी ने कहा कि खिलाड़ी पूरी ईमानदारी से मेहनत करें और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें। मुख्य निर्णायक सोमेश्वर डिंडोर  ने बताया कि  सीमलवाड़ा  ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में कुल  72  टीमों के 813 खिलाड़ी 4 दिन तक इस महाकुंभ में भाग लेकर जिला स्तर हेतु  चयन हेतु अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे ।

IMG_20220913_064859

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में  प्रियकांत पंड्या, पूर्व प्रधान निमिषा भगोरा, पंचायत समिति सदस्य महेंद्र भगोरा , सरपंच विजयपाल डोडियार , पूर्व सरपंच रूपचंद भगोरा, प्रकाश पंड्या, गोवर्धन लाल पाटीदार, मुस्ताक अहमद पठान , जगदीश पंड्या, विपिन कोठारी, सुरेश भोई, उपसरपंच परेश पाटीदार, तहसीलदार विवेक  गरासिया,  मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी  लक्ष्मण  कुमार डामोर , पुलिस उप अधीक्षक रामेश्वर लाल चौहान, प्रधानाचार्य इब्राहिम शै्ख, विशाल टेलर सहायक विकास अधिकारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे । कार्यक्रम में भामाशाह मितेश जैन नागेश्वर मोटर्स एवं बलराज सिंह चौहान ममता फाइनेंस को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया।

IMG_20220913_064700

खेल अधिकारी जिला  प्रतिनिधि भूपेश  कोठारी ने सोमवार के परिणामों की घोषणा करते हुए बताया कि आज  हॉकी हॉकी में गड़ा वाटेश्वर विजेता  और  चाडोली  उप विजेता ,  शूटिंग वॉलीबॉल प्रतियोगिता में पीठ विजेता एवं   खरपेड़ा उपविजेता ,महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता में खरपेड़ा  विजेता एवं पीठ उपविजेता खो-खो महिला में रतनपुरा विजेता एवं चाडोली  उप विजेता  रही। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन  दिव्य कांत शाह ने किया । अंत में आभार की रस्म मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लक्ष्मण कुमार डामोर ने संपन्न की। उक्त जानकारी खेल संयोजन कमेटी के मीडिया प्रभारी  धनपाल  भोई एवं मनोज कलाल ने दी।

Advertisement

Latest News

भव्य कलश यात्रा के साथ मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव का आगाज, प्रतिमाओं की निकली शोभायात्रा भव्य कलश यात्रा के साथ मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव का आगाज, प्रतिमाओं की निकली शोभायात्रा
सागवाड़ा। गोवाड़ी में राम मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत शनिवार को सर्व समाज द्वारा 551 कलशों और प्रतिष्ठित होने वाली...

Advertisement

आज का ई - पेपर पढ़े

Advertisement

Advertisement

Latest News

Advertisement

Live Cricket

वागड़ संदेश TV