चोरों ने महिंद्रा सर्विस सेंटर को बनाया निशाना, 1 लाख 35 हजार का सामान ओर हजारों की नगदी हुई चोरी

On

चौरासी | डूंगरपुर जिले के धम्बोला थाना क्षेत्र के सीमलवाड़ा कस्बे में बीती रात चोरों ने महिंद्रा के एक ओथोराईज सर्विस सेंटर को अपना निशाना बनाया है। चोर सर्विस सेंटर का ताला तोड़कर सवा लाख से अधिक का सामान और हजारो की नगदी चुरा कर ले गए है | इधर पुलिस ने सर्विस सेंटर मालिक की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है | लेकिन सीमलवाडा कस्बे में बढ़ रही चोरी की वारदातों से कस्बेवासियो में पुलिस के प्रति आक्रोश व्याप्त है | 

dsfdfg

डूंगरपुर जिले के धम्बोला थाने के थानाधिकारी हजारीलाल मीणा ने बताया की चाडोली निवासी अभिराज पुत्र रमेश पाटीदार ने चोरी की रिपोर्ट दी है | रिपोर्ट में अभिराज पाटीदार ने बताया की सीमलवाडा कस्बे में उसका महिंद्रा का ओथोराईज सर्विस सेंटर है | कल रात को वह सर्विस सेंटर बंद करके घर गया था | वही आज सुबह जब स्टाफ सर्विस सेंटर पहुंचा तो सर्विस सेंटर के ताले टूटे हुए थे और शटर दो फीट खुला हुआ था | जिस पर स्टाफ ने घटना की जानकारी अभिराज को दी | सुचना पर अभिराज सर्विस सेंटर पहुंचा और देखा की सर्विस सेंटर में सामान बिखरा हुआ था | वही सर्विस सेंटर से ऑयल व मोटर पार्ट्स गायब थे |  जिसकी कीमत एक लाख 35 हजार 528 रुपए थी वही गल्ले से 9 हजार 200 रुपए की नगदी भी गायब थी | इधर चोरी की सुचना सर्विस सेंटर मालिक अभिराज ने धम्बोला थाना पुलिस को दी | सुचना पर धम्बोला थाने की सीमलवाडा पुलिस चौकी मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली | इधर सर्विस सेंटर मालिक की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की | इधर सीमलवाड़ा कस्बे में पूर्व में भी 5 चोरों की वारदातें हो चुकी है लेकिन किसी भी वारदात का खुलासा नही हुआ है। सीसीटीवी फुटेज भी मिले लेकिन चोर गिरफ्त से बाहर है। इधर सीमलवाडा कस्बे में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं से कस्बेवासियो में पुलिस के प्रति आक्रोश व्याप्त है |

Advertisement

Latest News

भव्य कलश यात्रा के साथ मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव का आगाज, प्रतिमाओं की निकली शोभायात्रा भव्य कलश यात्रा के साथ मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव का आगाज, प्रतिमाओं की निकली शोभायात्रा
सागवाड़ा। गोवाड़ी में राम मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत शनिवार को सर्व समाज द्वारा 551 कलशों और प्रतिष्ठित होने वाली...

Advertisement

आज का ई - पेपर पढ़े

Advertisement

Advertisement

Latest News

Advertisement

Live Cricket