फर्जी एस्कोर्ट सर्विस से लडकिया उपलब्ध करवाने का झांसा देकर ठगी का मामला, साबला पुलिस दो और शातिर ठगों को किया गिरफ्तार 

On

आसपुर | डूंगरपुर जिले की साबला थाना पुलिस ने फर्जी एस्कोर्ट सर्विस के नाम पर लडकिया उपलब्ध करवाने का झांसा देकर ऑनलाइन ठगी के मामले में दो शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है | गिरफ्तार आरोपी फर्जी सिम कार्ड व फर्जी डिजिटल अकाउंट उपलब्ध करवाते थे | इधर मामले में दो आरोपियों को पहली गिरफ़्तारी हो चुकी है |  

डूंगरपुर जिले के साबला थाने के थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान खान ने बताया की 4 सितम्बर की रात को मुखबिर के जरिये थाना क्षेत्र के बोडीगामा छोटा में दो युवको द्वारा लोकेंटो व ओक्लुट वेबसाईट के माध्यम से लडकिया उपलब्ध करवाने का झांसा देकर लोगो से ऑनलाइन ठगी किये जाने की सुचना मिली थी | जिस पर साबला थाना पुलिस ने बोडीगामा छोटा गाँव में दबिश देकर बोडीगामा छोटा निवासी 20 वर्षीय दीपक पुत्र मणिलाल पाटीदार व 23 वर्षीय भरत पुत्र अमरजी पाटीदार को गिरफ्तार किया था | वही उनके मोबाइल भी जब्त किये थे जिसमे लडकियों के फोटो और लोगो से ऑनलाइन ठगी के साक्ष्य मिले थे | पुलिस ने गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पूछताछ की थी जिसमे दोनों आरोपियों ने बांसवाडा जिले के दो युवको से फर्जी सिम कार्ड व फर्जी डिजिटल वोलेट पेमेंट अकाउंट उपलब्ध करवाने की जानकारी मिली थी | इधर पूछताछ में मिली जानकारी पर पुलिस ने दोनों युवाओ की तलाश शुरू की | जिस पर सफलता हासिल करते हुए साबला थाना पुलिस ने बांसवाडा जिले के आसन निवासी अनिल पुत्र अशोक वैष्णव और मौयावास निवासी भरत पुत्र अमरजी मीणा को आज गिरफ्तार किया है | थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान खान ने बताया की गिरफ्तार दोनों आरोपी युवाओं को रुपयों का लालच देकर उनसे सिम कार्ड खरीद्वाकर प्रति सिम कार्ड 500 देते थे | वही उक्त फर्जी सिम कार्ड से एयरटेल पेमेंट बैंक एवं इण्डिया पोस्ट पेमेंट बैंक में ऑनलाइन खाता खुलवाकर फर्जी सिम कार्ड के नम्बर लिंक करवाकर फर्जी एस्कोर्ट सर्विस चलाने वाले युवाओं को 3-3 हजार रूपये में बेचते थे | फिलहाल पुलिस आरोपियों से और पूछताछ कर रही है |

Advertisement

Latest News

भव्य कलश यात्रा के साथ मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव का आगाज, प्रतिमाओं की निकली शोभायात्रा भव्य कलश यात्रा के साथ मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव का आगाज, प्रतिमाओं की निकली शोभायात्रा
सागवाड़ा। गोवाड़ी में राम मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत शनिवार को सर्व समाज द्वारा 551 कलशों और प्रतिष्ठित होने वाली...

Advertisement

आज का ई - पेपर पढ़े

Advertisement

Advertisement

Latest News

Advertisement

Live Cricket

वागड़ संदेश TV