सागवाड़ा। विद्यानिकेतन मधुकर परिसर में विद्यार्थी बेग निरीक्षण प्रतियोगिता का आयोजन परिसर प्रभारी नागेन्द्र शर्मा के मार्गदर्शन में बुधवार को हुआ। कन्या भारती, बाल भारती, कक्षा नायक ने अलका सोमपुरा, विजयलक्ष्मी भाटिया, ममता पाटीदार, हर्षद पण्ड्या, बालकृष्ण देसाई ने बेग का निरीक्षण किया। इस अवसर पर कक्षा तीसरी से आठवीं के विद्यार्थियों के बैग की स्वच्छता, जमावट, कवर पूर्ति, गृहकार्य, कक्षाकार्य, कॉपी जांच, देननन्दीनी पूर्ति, हस्ताक्षर पूर्ती व कक्षा साज सज्जा की जांच कर आवश्यक सुधार करवाया। श्रेष्ठ कॉपियां देननन्दीनी वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहन किया। श्रेष्ठ कक्षाओं की घोषणा प्रमोद भट्ट ने की। उक्त जानकारी संस्था प्रधान जीतेन्द्र जोशी ने दी।
Advertisement

Comment List