सागवाड़ा। पाटीदार पेंशनर समाज डूंगरपुर का अधिवेशन पंचवटी स्थित विद्यानगर संस्थान में गुरुवार सुबह 10 बजे से प्रारंभ होगा। पाटीदार पेंशनर समाज के जिलाध्यक्ष गोविंद राम पाटीदार ने बताया कि अष्टम वार्षिक अधिवेशन में समस्त पेंशनरों कक भाग लेने का आह्वान किया। अधिवेशन में 75 वर्ष पूर्ण करने वाले पेंशनरों का सम्मान, सत्र 2022 में सेवानिवृत्त हुए पेंशनरों का सम्मान किया जाएगा। अधिवेशन में नैतिक, सामाजिक एवं आध्यात्मिकता पर वक्ता मार्गदर्शन देंगे।
Tags: sagwaraNews
Advertisement

Comment List