डाक विभाग का 3 दिवसीय डाक बचत मेले का आगाज, सांसद कनकमल कटारा ने किया शुभारम्भ 

On

डूंगरपुर | नगर परिषद परिसर में डाक विभाग की ओर से 3 दिवसीय डाक बचत मेले का आज से शुभारंभ हुआ। लोकसभा सांसद कनकमल कटारा ओर सभापति अमृत कलासुआ ने बचत मेले का शुभारंभ किया। तीन दिनों तक चलने वाले इस मेले में सुकन्या समृधि खाता, बचत खाता, -5 वर्ष के बच्चों का आधार अपडेशन की सुविधा सहित अन्य लाभ इस मेले के द्वारा लोगो को दिए जाएंगे | 

asdfdgjh

डूंगरपुर डाक विभाग की ओर से डूंगरपुर नगरपरिषद परिसर में तीन दिवसीय डाक बचत मेले का शुभारम्भ हुआ | बांसवाडा-डूंगरपुर सांसद कनकमल कटारा, नगरपरिषद सभापति अमृत कलासुआ और डूंगरपुर डाकघर अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार ने मेले का शुभारम्भ किया | इस मौके पर आयोजित समारोह को  डाकघर अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार ने संबोधित किया | अपने संबोधन में अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार ने बताया की मेले में शहरवासी सुकन्या समृद्धि खाते व बचत योजना के खाते खुलवा सकते है | वही इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक मे डिजिटल खाता खोलने की सुविधा सहित व 0-5 वर्ष के बच्चों का आधार अपडेशन की सुविधा भी मेले में मिलेगी।  उन्होंने बताया की मेले का उद्देश्य जन सामान्य को वित्तीय समावेशन से परिचित कराना है । इधर मेले के उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुए सांसद कनकमल कटारा ने कहा कि केंद्र सरकार ने पोस्ट आफिस के माध्यम से विभिन्न बचत योजनाए चला रखी है जिनका प्रचार प्रसार कर अधिक से अधिक लोगो को इन योजनाओं से जोड़ना चाहिए। सभापति अमृत कलासुआ ने बेटियों के लिए मेले में खुलने वाले सुकन्या समृद्धि खातों का प्रारंभिक खर्च खुद वहन करने की घोषणा की। शिविर के अंत मे अतिथियों ने प्रशासन शहरो के संग अभियान के लाभार्थियों को पट्टे बांटे वही जरूरतमंद लोगों को चप्पलें भी वितरित की।

Advertisement

Latest News

भव्य कलश यात्रा के साथ मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव का आगाज, प्रतिमाओं की निकली शोभायात्रा भव्य कलश यात्रा के साथ मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव का आगाज, प्रतिमाओं की निकली शोभायात्रा
सागवाड़ा। गोवाड़ी में राम मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत शनिवार को सर्व समाज द्वारा 551 कलशों और प्रतिष्ठित होने वाली...

Advertisement

आज का ई - पेपर पढ़े

Advertisement

Advertisement

Latest News

Advertisement

Live Cricket

वागड़ संदेश TV