दोवडा में किराणा दुकान को चोरो ने बनाया निशाना, दूकान में रखी लॉन की किश्त व सामान हुआ चोरी 

On

दोवडा | डूंगरपुर जिले के दोवडा थाना क्षेत्र के पाहेता घाटी में बीती रात चोरो ने एक किराणा की दूकान को अपना निशाना बनाया | चोर दूकान के शटर का ताला तोड़कर दूकान में रखी लॉन की किश्त की 9 हजार की राशी, एक हजार की चिल्लर और किराना सामान चुराकर ले गए है | इधर पुलिस ने पीड़ित दूकान मालिक की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है | डूंगरपुर जिले के दोवडा थाने के थानाधिकारी कमलेश चौधरी ने बताया की डूंगरपुर शहर निवासी श्रीपाल जैन ने रिपोर्ट दी है | रिपोर्ट में श्रीपाल जैन ने बताया की उसकी दोवडा के पास पाहेता घाटी में किराणा की दूकान है | कल रात को दूकान बंद करने के बाद वह अपने घर डूंगरपुर शहर आ गया था |

fff

सुबह लोगो ने उसे फोन पर सुचना दी की उसकी दूकान के शटर का ताला टुटा हुआ है और शटर आधा खुला हुआ है | अज्ञात चोरो ने उसकी दूकान में चोरी कर ली है | लोगो द्वारा मिली सुचना पर श्रीपाल जैन डूंगरपुर से पाहेताघाटी अपनी दूकान पर पहुंचा | इस दौरान उसने देखा की दूकान में सामान बिखरा हुआ था | वही गल्ले से लॉन की किश्त चुकाने के लिए रखी 9 हजार की राशी व एक हजार की चिल्लर चोरी हो गई है | वही इसके अलावा दूकान से  किराणा का सामान भी गायब है | इसके बाद श्रीपाल जैन ने दोवडा थाना पुलिस को चोरी की घटना की जानकारी दी | सुचना पर दोवडा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दुकान मालिक श्रीपाल जैन से घटना व चोरी हुए सामान की जानकारी ली | इधर पीड़ित श्रीपाल जैन की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है | वही घटना को लेकर लोगो में आक्रोश व्याप्त है और चोरी की घटना के जल्द खुलासा करने की मांग की है |

Advertisement

Related Posts

Latest News

सिलोही में मूर्ति स्थापना एवं शिखर प्रतिष्ठा महोत्सव, श्रद्धालुओं ने हवन में समर्पित की आहुतियां सिलोही में मूर्ति स्थापना एवं शिखर प्रतिष्ठा महोत्सव, श्रद्धालुओं ने हवन में समर्पित की आहुतियां
गलियाकोट। सिलोही में छह मंदिरों की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तीसरे दिन शनिवार को श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर दो श्री...

Advertisement

आज का ई - पेपर पढ़े

Advertisement

Advertisement

Latest News

Advertisement

Live Cricket

वागड़ संदेश TV