सागवाडा में सरपंच, मेट व कारीगरों ने धरना देकर किया प्रदर्शन, सामग्री मद का भुगतान करने की रखी मांग 

On

सागवाड़ा। सागवाड़ा पंचायत समिति में कई महीनो से सामग्री मद का भुगतान नहीं होने से परेशान सरपंचों ने मेट व कारीगरों साथ पंचायत समिति पर एक दिवसीय धरना देकर प्रदर्शन किया | वही पंचायत समिति के उप प्रधान द्वारा बार बार शिकायत करने पर आक्रोश जताया। सरपंचो ने सागवाडा एसडीएम को सीएम के नाम ज्ञापन देकर सरकार से दिवाली से पहले सामग्री मद का भुगतान करने की मांग की है | लम्बे समय से पंचायतो में सामग्री मद का भुगतान नहीं होने से परेशान सागवाडा पंचायत क्षेत्र के सरपंच ब्लाक अध्यक्ष कैलाश रोत के नेतृत्व में पंचायत समिति परिसर में एकत्रित हुए | इस दौरान सागवाडा ब्लाक के सरपंचो ने मेट व कारीगरों के साथ मिलकर आज सागवाडा पंचायत समिति परिसर में धरना देकर प्रदर्शन किया | इस मौके पर सरपंच संघ के ब्लाक अध्यक्ष कैलाश रोत ने बताया की सागवाडा पंचायत समिति के उपप्रधान अपने निजी हित के लिए  बार बार झूठी शिकायत कर परेशान कर रहे है। वही उन्होंने सागवाडा के पूर्व विधायक सुरेन्द्र बामनिया पर उप प्रधान को संरक्षण देने के भी आरोप लगाए |

IMG-20220930-WA0057

ब्लाक अध्यक्ष कैलाश रोत ने बताया की झूठी शिकायतों के चलते डूंगरपुर जिले की सागवाडा पंचायत समिति की किसी भी पंचायत में सामग्री मद का भुगतान लम्बे समय से नहीं हो पा रहा है | उन्होंने कहा की आगामी दिनों दीपावली का त्यौहार आ रहा है इसमें मटेरियल का भुगतान नहीं होने से छोटे छोटे व्यापारी और सरपंच परेशान हो रहे हैं। उन्होंने बताया की सामग्री मद का भुगतान बकाया होने से व्यापारी सरपंचो को परेशान कर रहे है | इधर धरना प्रदर्शन के बाद सरपंचो ने सागवाडा एसडीएम को सीएम के नाम ज्ञापन सौपा | ज्ञापन में सरपंचो ने दीपावली से पहले सामग्री मद का भुगतान करने की मांग की है | वही भुगतान नहीं होने पर सभी पंचायतों में ताला बंदी करने व सरकार की योजनाओं का बहिष्कार करने की चेतावनी भी दी है |

Advertisement

Latest News

भव्य कलश यात्रा के साथ मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव का आगाज, प्रतिमाओं की निकली शोभायात्रा भव्य कलश यात्रा के साथ मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव का आगाज, प्रतिमाओं की निकली शोभायात्रा
सागवाड़ा। गोवाड़ी में राम मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत शनिवार को सर्व समाज द्वारा 551 कलशों और प्रतिष्ठित होने वाली...

Advertisement

आज का ई - पेपर पढ़े

Advertisement

Advertisement

Latest News

Advertisement

Live Cricket

वागड़ संदेश TV