ब्लोक स्तरीय निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन
By वागड़ संदेश
On
गलियाकोट | राजकीय आयुर्वेद औषधालय दिवडा छोटा मे एक दिवसीय ब्लोक स्तरीय निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया । शिविर मे वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डा सुभाष चन्द्र भटृ ने 38 रोगियों का परिक्षण कर औषधियां उपलब्ध करवाई ।
योग प्रशिक्षक जिकेश जोशी एवम् महिला योग प्रशिक्षक मनीषा कटारा ने रोगीयो को रोग विशेष मे किये जाने वाले योगो का प्रशिक्षण दिया साथ ही रा उ प्रा विद्यालय आदर्श कालोनी दिवडा के छात्रो को भी योग प्रशिक्षण दिया गया । शिविर मे कम्पाउडर विनोद कुमार व्यास , ए ऐन एम रुचि पुरोहित , प्रधानाध्यापक नटवर लाल पाटीदार , पंकज भटृ, हेमलता सेवक ने सेवाएं दी ।
Comment List