बेणेश्वर धाम पर दबंगराज का विडियो वायरल.. घाट पर तर्पण कर रहे पंडितों को सरकारी टीचर ने की गाली-गलौज
दबंग टीचर ने पंड़ितों से घाट छोड़कर भाग जाने की दी धमकी
आसपुर | डूंगरपुर जिले के बेणेश्वर धाम पर दबंगराज का एक विडियो वायरल हो रहा है। घाट पर पूजा-अर्चना और तर्पण कर रहे पंडितों को एक सरकारी टीचर ने डराया-धमकाया और गाली-गलौज की। उसने पंडितों को आदिवासियों को लूटने वाला बताते हुए भाग जाने की धमकी दी। मामला डूंगरपुर जिले के साबला थाना क्षेत्र स्थित बेणेश्वर धाम का है। हालांकि यह मामला रविवार का बताया जा रहा है, लेकिन इस पूरी घटना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर हो रहा है।
डूंगरपुर स्थित बेणेश्वर धाम में पुजारी से बीटीपी विचारधारा से जुड़े सरकारी टीचर के द्वारा अभद्रता कर पूजा पाठ करने से रोकने के असफल प्रयास किए गए और वहां मौजूद अन्य पुजारियों से भी बदतमीजी करनी की कोशिश की गई। बेणेश्वर धाम में पंडितों से सरकारी टीचर के गाली-गलौज करने के मामले में मंगलवार को विप्र सेना ने अतिरिक्त आयुक्त अंजली राजोरिया और आयुक्त अनिल शर्मा को ज्ञापन सौंपा। वही मंगलवार को एसपी राशि डोगरा मामले की गंभीरता को देखते हुए साबला पहुची। एसपी ने कहा कि मामला दर्ज होने पर होगी कार्रवाई करेंगे।
Comment List