मंगलम विहार में मंदिर प्रतिष्ठा को लेकर हुआ कुटीर हवन

On

सागवाड़ा । मंगलम विहार सागवाडा में 20 से 22 मई तक होने वाले मंगलेश्वर महादेव मंदिर शिखर प्रतिष्ठा, महारुद्रयाग, विष्णु याग एवम पंचदेव मूर्तियों की प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत गुरुवार को विधि विधान के साथ कुटीर हवन हुआ।

आचार्य किशोर त्रिवेदी के मंत्रोचारो के साथ मंगलम परिवार के यजमान हितेश शुक्ला द्वारा पूजन किया गया।साथ ही समस्त मूर्तियों के यजमानो द्वारा मूर्तियों का अभिषेक किया गया उसके बाद यजमानो के साथ मूर्तियों को लेकर मंगलम विहार में शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में जगह जगह पर गरबा रास खेला गया। मूर्तियों को मंदिर प्रतिष्ठा स्थल तक ले जाने के बाद 51 कुंडों के यजमानो की उपस्थिति में पूजन कार्यवाही शुरू की उक्त शोभायात्रा में मंगलम परिवार के मंदिर निर्माण कमेटी अध्यक्ष तेजप्रकाश जोशी, अनुराग पाठक, भोपालसिंह, प्रकाश, कुलदीप, जयन्त भावसार, हेमन्त भावसार, परेश, जलज, नरेश शुक्ला, नरेश कलाल, जयेश भट्ट, भोगीलाल, राकेश पाटीदार, पंकज कोरानी आदि नागरिक मौजूद रहे। धार्मिक आयोजन के तहत  20 मई को सुंदरकांड, 21मई को इंदौर के प्रसिद्ध 7 हिल्स म्यूजिकल ग्रुप की भजन संध्या एवं 22 मई को शाम 4 बजे धर्मसभा का आयोजन होगा।

 

Advertisement

Latest News

भव्य कलश यात्रा के साथ मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव का आगाज, प्रतिमाओं की निकली शोभायात्रा भव्य कलश यात्रा के साथ मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव का आगाज, प्रतिमाओं की निकली शोभायात्रा
सागवाड़ा। गोवाड़ी में राम मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत शनिवार को सर्व समाज द्वारा 551 कलशों और प्रतिष्ठित होने वाली...

Advertisement

आज का ई - पेपर पढ़े

Advertisement

Advertisement

Latest News

Advertisement

Live Cricket

वागड़ संदेश TV