अखेपुर के पास दो बाईक की आमने सामने भीड़त, एक की मौत, एक युवती समेत 2 घायल

On

सागवाड़ा। पाड़वा - गामड़ी देवकी रोड़ पर अखेपुर के पास दो बाइकों की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई वही एक युवती समेत दो जने घायल हो गए।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गामड़ा चारणीया निवासी अमरू पुत्र गौतम डामोर ने पुलिस को रिपोर्ट में बताया कि मंगलवार रात्रि 10 : 30 बजे उसका पुत्र कमलेश डामोर (22) बाईक लेकर मेरे साढू का लड़का गामड़ी देवकी निवासी दिनेश पुत्र कालिया डेन्डोर और गामड़ा चारणीय निवासी उषा पुत्री पेमा ननोमा के साथ गामड़ी देवकी जाने के लिए निकला था। अखेपुर गैस गोदाम के पास सामने से आ रहे बाइक चालक ने तेज गति,गफलत और लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए कमलेश की बाइक को टक्कर मार दी। जिससे तीनो घायल हो गए। तीनों को 108 की सहायता से सागवाड़ा की सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान कमलेश की मौत हो गई। वहीं दिनेश और उषा का उपचार सागवाड़ा अस्पताल में जारी है। रिपोर्ट में वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है। घटना की जानकारी मिलने पर एएसआई नरेंद्र सिंह और कांस्टेबल गणेश लाल मौके पर पहुंचे और आवश्यक कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द किया।

Advertisement

Related Posts

Post Comment

Comment List

Advertisement

आज का ई - पेपर पढ़े

Advertisement

Advertisement

Latest News

Advertisement

Live Cricket

वागड़ संदेश TV