टीएसपी बेरोजगार संघ की 200 से ज्यादा सदस्यीय दल पहुचा उदयपुर, संभागीय आयुक्त को सौपा ज्ञापन
डूंगरपुर/उदयपुर | डूंगरपुर जिले के बेणेश्वर धाम साबला में टीएसपी बेरोजगार संघ की 200 से ज्यादा सदस्यीय बेरोजगार चेतना यात्रा सोमवार को विभिन्न मांगों को लेकर संभागीय आयुक्त उदयपुर पहुची। जहा पर बेरोजगारों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की ओर अपनी मांगे रखी। टीएसपी बेरोजगार संघ शुक्रवार को डूंगरपुर जिले के बेणेश्वर धाम साबला से पैदल मार्च करते हुए निकली थी, वही सोमवार को संभागीय आयुक्त उदयपुर पहुचकर संभागीय आयुक्त को ज्ञापन सौपा।
ज्ञापन में बताया कि मुख्य मांग यह है कि रिट 2022 में टीएसपी के लिए 4800 पद के अनुपात में सिर्फ 1900 पद मिले है जो इस क्षेत्र के बेरोजगारों के लिए मात्र ऊंट के मुंह में जीरे के बराबर साबित हो रहे है। रिट 2022 में टीएसपी के पदों को बढाये जाने की मांग की। बेरोजगार चेतना यात्रा के दौरान आदेश लबाना,जगदीश पटेल, दिग्विजय सिंह, अनिल कलाल, शुभ राज सिंह, योगेंद्र सिंह, चिराग पाटीदार, जितेंद्र कलाल, गौरव जैन, गोविंद सालवी,जतिन लबाना,नरेश,रमेश,रिमझिम सिसोदिया, गायत्री पाटीदार, ऋतु कुमारी, हीना कुमारी, नेहा शर्मा समेत लगभग 200 से ज्यादा बेरोजगार चेतना यात्रा के साथ पैदल चलकर उदयपुर पहुचे।
Advertisement

Comment List