चतुर्मास कलश स्थापना रविवार को, आचार्य सुंदरसागर का 28 वां दीक्षा महोत्सव भी मनाया जाएगा

जैन मुनि की हत्या के विरोध  में 20 जुलाई को सागवाडा में विशाल सभा और रैली निकलेगी
On

सागवाडा। जैन बोर्डिंग सागवाडा में ससंध विराजित आचार्य 108 सुंदरसागर महाराज के चतुर्मास के कलश की स्थापना रविवार को होगी। इस दौरान आचार्य सुंदरसागर महाराज का 28 वां दीक्षा महोत्सव भी धूमधाम से मनाया जाएगा। जैन बोर्डिंग सागवाडा में
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आचार्य सुंदरसागर ने कहा कि जो भी व्यक्ति भगवान महावीर के सिद्धांतों पर चला है वह हमेशा आगे बढ़ा है। हमारा प्रमुख उद्देश्य अहिंसा परमो धर्मः रहा है। आचार्य ने कहा कि सागवाडा  में चतुर्मास की त्रिवेणी बह रही ही है। पुनर्वास कॉलोनी, योगेन्द्र गिरि  और शहर में सकल जैन समाज की ओर से जैन बोर्डिंग में जैन संतों का चतुर्मास शुरू होने जा रहा है। यह इस क्षेत्र के लिए सुखदायी संयोग है।  16 जुलाई रविवार से वर्षा योग शुरू होने वाला है जिसके तहत चतुर्मास कलश की स्थापना होगी। जैन बोर्डिंग में दोपहर एक बजे चतुर्मास कलश की स्थापना की जाएगी। इन चार महीनों में धर्म परिवर्तन, युवाओं में संस्कार, साधु सेवा सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा के साथ ही प्रतिदिन धार्मिक आयोजन होंगे। आभारर चतुर्मास कमेटी के अध्यक्ष पवन गोवाडिया ने माना और संचालन राजेंद्र पंचोली ने किया। इस दौरान समाज के महेश सेठ, एडवोकेट विजय कुमार जैन, चंद्रशेखर संघवी, अश्विन बोबड,  संतोष खोडनिया, महेंद्र शाह, मनोहर कोठारी, केसरीमल शाह, वैभव गोवाडिया, ऋनिश कोठारी  मौजूद रहे।
शांति के साथ अब क्रांति की भी आवश्यकता, 20 निकलेगा जुलूस 
आचार्य सुंदरसागर महाराज ने कहा कि वर्तमान दौर में शांति और अहिंसा के साथ साथ अब क्रांति की भी आवश्यकता की ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में  जिस तरह से जैन मुनि की हत्या की गई उसे लेकर न सिर्फ़ जैन समाज में बल्कि पूरे भारत वर्ष में रोष है।  मुनि की हत्या के विरोध में 20 जुलाई को सुबह 7 बजे जैन बोर्डिंग में सर्वसमाज एकत्र होगा जिसमें मैं वार और वागड़ के लोग उपस्थित रहेंगे। इस दौरान नगर और गाँव बंद रखकर भी विरोध जताया जाएगा।  यहाँ से जुलूस के रूप में सभी सुरभि कॉम्प्लेक्स पहुँचेंगे। जहाँ सभा के बाद एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन दिया जाएगा इस कार्यक्रम में सर्व समाज के साथ साथ सभी संतों महंतों को शामिल किया जाना है।

Advertisement

Related Posts

Post Comment

Comment List

Advertisement

आज का ई - पेपर पढ़े

Advertisement

Advertisement

Latest News

Advertisement

Live Cricket

वागड़ संदेश TV