कार्मिको की मांगे हुई पूर्ण ,आज से शुरू होगी जल सप्लाई, सोम कमला आम्बा बांध की 61 गांवो में दो दिन बाधित रही जलापूर्ति

On

आसपुर।  सोम कमला आम्बा से 61 गांवो में शुद्ध पेयजल के तहत  फ्लोराइड मुक्त पेयजल सप्लाई सोमवार को सुबह दस बजे से बन्द हुई सप्लाई मंगलवार देर शाम को  कार्मिको व ठेका एजेंसी के बीच समझौता होने के बाद शुरू हुई। बुधवार को सुबह नियमित होगी। आपूर्ति के बन्द रहने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।   बांध से 61 गांवों की फ्लोराइड शुद्ध पेयजल सप्लाई करने वाले  48 कार्मिको का  2 माह का भुगतान  ठेका कम्पनी द्वारा नही होने की वजह से  कार्मिको ने सोमवार को सुबह दस  प्लांट पर पहुंचे व ठेकेदार को मौके पर बुलाया गया, किन्तु ठेकाकर्मी के नही आने पर सप्लाई बाधित करने का निर्णय लिया था। मंगलवार को सुबह कार्मिक  प्लांट पर एकत्रित हुए इसके बाद जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के एसीई गुलशन रोत, अधिशाषी अभियंता प्रदीप कोठारी, सहायक अभियंता कोदरलाल मीणा, कनिष्ठ अभियंता महर्षि व्यास  की मौजूदगी में बैठक हुई जो देर शाम को कार्मिको की भुगतान देने एवं सभी कार्मिको की तनख्वाह में एक हजार की बढ़ोतरी की मांग पूरी होने के बाद कार्य करने की बात की गई जिस पर ठेका कर्मियों एवं विभाग ने समझाइश करते हुए कार्मिकों की मांगों को पूर्ण करने का आश्वस्त किया तब जाकर कार्मिक कार्य के लिए राजी हुए।  इसके साथ ही कार्मिकों ने जल सप्लाई के कार्य शुरू किया जो बुधवार सुबह तक गांवो में पेयजल का पानी सप्लाई होगा इस अवसर पर तखतसिंह, महेश मीणा, देवीलाल मीणा, सुरेश, गणेश, देवेंद्रसिंह, जगदीश आदि मौजूद थे।

ठेकाकर्मी ने लिया चार्ज

सोम कमला आम्बा की  सप्लाई  का ठेका  दो अगस्त को गोधारा कंट्रक्शन जोधपुर का हुआ था,किन्तु इसने अबतक वर्क ऑर्डर नही लेने से पूर्व में संचालित जेसीकेसी एजेंसी द्वारा सप्लाई का कार्य देखा जा रहा था। कार्मिको की हड़ताल के बाद नई एजेंसी ने कार्यभार का चार्ज लिया।  

पूंजपुर में ताला तोड़कर की सप्लाई  

पूंजपुर गांव में सोम कमला अंबा की फ्लोराइड मुक्त पेयजल योजना कार्मिकों के हड़ताल पर जाने से पूरी तरह से बाधित होने एवं जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के कुएं के क्वार्टर का को लॉक लगाकर चाबी सप्लाई कार्मिक  अध्यक्ष के पास होने से पर सरपंच पति दिनेश मीणा, वार्ड पंच शंकर यादव, नाथू मीणा ने विभाग  के सहायक अभियंता को संपर्क किया एवं क्वार्टर पर लगे  ताले को तोड़कर गांव में सप्लाई शुरू की इसके बाद गांव में सप्लाई शुरू हो पाई।

Advertisement

Related Posts

Latest News

भव्य कलश यात्रा के साथ मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव का आगाज, प्रतिमाओं की निकली शोभायात्रा भव्य कलश यात्रा के साथ मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव का आगाज, प्रतिमाओं की निकली शोभायात्रा
सागवाड़ा। गोवाड़ी में राम मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत शनिवार को सर्व समाज द्वारा 551 कलशों और प्रतिष्ठित होने वाली...

Advertisement

आज का ई - पेपर पढ़े

Advertisement

Advertisement

Latest News

Advertisement

Live Cricket

वागड़ संदेश TV