विश्व हिन्दू परिषद् स्थापना दिवस जन्माष्टमी उत्सव 19 को धूमधाम से मनाया जायेगा- धनराज प्रान्त संगठन मंत्री चित्तोड प्रान्त

On

सागवाड़ा | विश्व हिन्दू परिषद् जिला सागवाड़ा की बैठक विद्यानिकेतन माध्यमिक विद्यालय भीलूडा सभागार में प्रान्त संगठन मंत्री धनराज के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुई | अगस्त माह में आने वाले उत्सवो की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि 11 अगस्त को रक्षाबंधन उत्सव पर दुर्गावाहिनी एवं मातृशक्ति की बहनों को सुरक्षाकर्मियों एवं स्वास्थ्यकर्मियों को रक्षासूत्र बांधकर ह्रदय से भारत माँ की सेवा के लिए तत्पर रहने का निवेदन करने का कहा जिसमे बजरंग दल एवं विश्व हिन्दू परिषद् के पदाधिकारी सहयोग करे | 14 अगस्त को बजरंग दल के कार्यकर्ताओ द्वारा अपने अपने क्षेत्र में पढने वाले विद्यार्थियों एवं महाविद्यालय विद्यार्थियों के साथ में उत्साह से अखंड भारत दिवस मनाने का आह्वान किया |

WhatsApp Image 2022-08-01 at 4.20.34 PM

विश्व हिन्दू परिषद की स्थापना वर्ष 1964 जन्माष्टमी के दिन हुआ था इस बार 58 वाँ स्थापना दिवस उत्साह के साथ मनाने का बताया क्योंकि पिछले दो वर्षों से कोरोना महामारी की वजह से उत्सव नहीं मना पाये थे और इसी दरम्यान राम श्री राम जन्मभूमि स्थळ पर शिलान्यास किया गया था अत: 2024 में वि.हि.प. के स्थापना दिवस की षष्टी पूर्ति उत्सव तक समूचे जिले 800 ग्राम समितियों का गठन कर प्रत्येक ग्राम तक स्थापना दिवस मनाया जावें | अत: जन्माष्टमी उत्सव पर बजरंग दल के कार्यकर्ता गोविन्दा बनकर मटकी फोड कार्यक्रम मनावें | 11 सितम्बर से 18 सितम्बर तक सत्संग सप्ताह के रूप में प्रत्येक प्रखण्ड में मिलन एवं सत्संग के द्वारा विश्व हिन्दू परिषद के उद्देश्यों की जानकारी देवें और सभी जाति बिरादरी के भक्त अपने अपने गाँवों के मंदिरों में सप्ताह में एक दिन हनुमान चालीसा का पाठ करे | 6 नवम्बर से 20 नवम्बर तक वि.हि.प. का सदस्यता अभियान करे जिसमें  प्रखण्डों के पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्र में प्रत्येक हिन्दु की 20 रूपये सदस्यता लेकर प्रत्येक परिवार के प्रत्येक सदस्य की रसीद काटे । और अधिक से अधिक बंधु भगिनियों को सदस्य बनाये जिसे हित चिन्तक कहते है। बैठक में वि. हि.प० जिला सागवाडा के पालक एवं चित्रोड प्रान्त समरसता प्रमुख डायालाल गामोठ ने बताया कि प्रत्येक हिन्दू का दायित्व है कि इस चतुर्मास में आने वाले सभी उत्सव सभी जाति बिरादरी के लोग एक साथ मनाये। उन्होंने वेदों के उस मंत्र को याद करते हुए "संघ गच्छहवम् संघ वदुवम्' सेघो मनासि जनताएं |" सभी बंधु भगिनी साथ मिलकर चले और मन से साथ बोलते हुए आने वाले त्यौहारों को साथ-साथ मनाये साथ में हवन आदि कार्यक्रम में घी की आहूतियाँ देते एवं सहयोग करें।

WhatsApp Image 2022-08-01 at 4.20.33 PM

कार्यक्रम में वि. हि.प. विभाग मंत्री रामेश्वर मीणा, विभाग सहमंत्री नरेन्द्र भगत,  जिला अध्यक्ष रवि प्रताप पारगी, बजरंग दल विभाग संयोजक मोतीलाल पटेल, दुर्गावाहिनी विभाग संयोजिका शिवानी पाटीदार, बजरंग दल जिला संयोजक पंकज पाटीदार, दुर्गावाहिनी संयोजिका संगीता पटेल, नरेश विभाग संगठन मंत्री बापू सिंह, जिला उपाध्यक्ष सुभाष भट्ट, प्रकाश व्यास, जिला संत्संग प्रमुख नरेश पंवार, जिला सेवा प्रमुख बलवीर अहांरी, जिला कोषाध्यक्ष दिलीप पंड्या उपस्थित रहे | जिला धर्म जागरण सह प्रमुख हिम्मत कटारा, एवं आठो प्रखण्डों के अध्यक्ष, मंत्री, पदाधिकारियों की घोषणा की गयी। कार्यक्रम का संचालन अमृत लाल पाटीदार में किया।

Advertisement

Related Posts

Latest News

भव्य कलश यात्रा के साथ मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव का आगाज, प्रतिमाओं की निकली शोभायात्रा भव्य कलश यात्रा के साथ मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव का आगाज, प्रतिमाओं की निकली शोभायात्रा
सागवाड़ा। गोवाड़ी में राम मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत शनिवार को सर्व समाज द्वारा 551 कलशों और प्रतिष्ठित होने वाली...

Advertisement

आज का ई - पेपर पढ़े

Advertisement

Advertisement

Latest News

Advertisement

Live Cricket

वागड़ संदेश TV