पर्यटन और शिक्षा मंत्री ने विजयदास बाबा को श्रद्धा सुमन अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

On

जयपुर। पर्यटन मंत्री Tourism Minister विश्वेन्द्र सिंह, शिक्षा मंत्री Education Minister बुलाकी दास कल्ला, भरतपुर सांसद रंजीता कोली, अलवर सांसद बाबा बालकनाथ, भरतपुर जिला कलेक्टर आलोक रंजन एवं पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने विजयदास बाबा की पार्थिव देह mortal remains of vijaydas baba पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। आदि पर्वत और कनकांचल मुद्दे पर चले आन्दोलन में पसोपा में 20 जुलाई को आत्मदाह का प्रयास करने वाले विजयदास बाबा का शनिवार तड़के नई दिल्ली स्थित सफदरजंग अस्पताल में 2 बजकर 19 मिनट पर निधन हो गया। शाम को उनका मथुरा जिले के बरसाना में मान मन्दिर Man Mandir in Barsana से सम्बद्ध नई गौशाला में अन्तिम संस्कार किया गया। इससे पूर्व एसडीएम संजय गोयल उनकी पार्थिव देह को सफदरजंग अस्पताल से लेकर कामां स्थित विमल कुंड पहुंचे। वहां से उनकी पार्थिव देह को बरसाना स्थित गौशाला लाया गया, जहां श्री श्याम लक्ष्मी गौ चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र में उनके अन्तिम दर्शन किये गये। गौशाला परिसर में ही उनका अन्तिम संस्कार हुआ, सुनील सिंह बाबा ने उन्हें मुखाग्नि दी। इस दौरान मथुरा डीएम और एसएसपी, बड़ी संख्या में साधु, संत, जनप्रतिनिधि, अनुयायी, अधिकारीगण भी उपस्थित रहे। 

65089_Image_467c4919-ee22-43c3-87e2-686af544617c
 
उल्लेखनीय है कि विजयदास बाबा द्वारा 20 जुलाई को आत्मदाह के प्रयास suicide attempts के बाद वहां उपस्थित पुलिसकर्मियों ने आग बुझाई, उन्हें तत्काल डीग सीएचसी ले जाया गया, डीग सीएचसी में उपचार देकर आरबीएम अस्पताल भरतपुर के लिये रैफर किया गया था, जहां से पहले उन्हें एसएमएम अस्पताल, जयपुर और फिर सफदरजंग अस्पताल, नई दिल्ली के लिये रैफर किया गया, डीग सीएचसी के डॉ. प्रवर शर्मा को बेहतर समन्वय के लिये सफदरजंग अस्पताल भेजा गया था।

Advertisement

Related Posts

Latest News

भुगतान नहीं होने पर नाराज व्यापारी ने श्मशान घाट पर की तोड़फोड़, पाडवा ग्राम पंचायत का है मामला | भुगतान नहीं होने पर नाराज व्यापारी ने श्मशान घाट पर की तोड़फोड़, पाडवा ग्राम पंचायत का है मामला |
सागवाड़ा | सागवाड़ा पंचायत समिति क्षेत्र की एक ग्राम पंचायत में व्यापारी को टीन शेड सामग्री का भुगतान नहीं मिलने...

Advertisement

आज का ई - पेपर पढ़े

Advertisement

Advertisement

Latest News

Advertisement

Live Cricket

वागड़ संदेश TV