बजरी खनन माफियाओ पर जिला प्रशासन ने कसा शिकंजा, सोम कमला अम्बा बांध के करेलिया गांव में 5 बड़ी नावे, 1 जेसीबी सहित 250 टन बजरी मौके पर जब्त

On

डूंगरपुर | जिले में बजरी खनन माफियाओ पर लगाम लगाने को लेकर, जिला प्रशासन ने दोवडा क्षेत्र में स्थित सोम कमला अम्बा बांध के करेलिया गांव में, बड़ी कार्यवाही की। जिला पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा डूडी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल मीणा के निर्देशन मे, डीएसटी प्रभारी मनोज सामरिया पुलिस उप अधीक्षक के नेतृत्व में, एवं सुप्रीम कोर्ट व हाई कोर्ट के निर्देश पर, अवैध बजरी खनन रोकने हेतु जारी निर्देशों की पालना में, अवैध बजरी खनन एवं परिवहन करने वालो के खिलाफ, बड़ी कार्यवाही करते हुए, 5 बड़ी नावे मशीन सहित, 5 डम्पर एवं 1 जेसीबी डिटेन कर, करीब 250 टन बजरी मौके पर जब्त कर, आगे की कार्यवाही के लिए खनन विभाग को, सूचना दी गई है।

WhatsApp Image 2022-08-31 at 11.16.07 AM

अवैध बजरी खनन एवं परिवहन करने वालो के खिलाफ, कठोर कार्यवाही करते हुए, थाना दोवडा क्षेत्र में स्थित सोम कमला अम्बा बांध के, करेलिया गांव के निकट, जिला स्पेशल टीम द्वारा देर रात्रि दबिश दी गई। सोम कमला अम्बा के चारों ओर, बजरी माफिया द्वारा, बड़े स्तर पर, अवैध रूप से बजरी खनन किया जाना, पाया गया। मौके पर, अवैध रूप से खनन करने में, 5 बड़ी नावे जिनमें से 2 नावों में बजरी खनन की मशीनें लगी हुई थी। 1 जेसीबी व 1 डम्पर पोईन्ट पर बजरी भरने खडे थे एवं 4 डम्पर पोईन्ट से कुछ दूरी पर बजरी भरने की तैयारी में थे, जो टीम को देख कर अन्धेरे का फायदा उठाते हुये चालक मौके से भाग गये। डम्परो, नावो, जेसीबी मशीन एवं मोके पर पड़ी बजरी को डिटेन कर, अग्रिम कार्यवाही हेतु मौके पर, थानाधिकारी आसपुर सवाई सिंह व थानाधिकारी दोवडा कमलेश चोधरी को, सुपुर्द किया।

द्स्गस्फ्ग

ये नावे, गहरी नदी के पानी में संक्शन द्वारा ड्रीलींग कर बजरी खीचकर दूसरी बडी नाव, जिसकी क्षमता करीब 45 टन आसपास होती है उसमे भरते हैं, तथा फिर वहां से उस बडी नाव को नदी किनारे पर लाई जाकर, पुनः संक्शन नाव (दूसरी) द्वारा किनारे पर खाली की जाती है। खनन द्वारा निकाली गई बजरी को, वाहनों में भरकर सीमा के जिले, बांसवाडा, उदयपुर, प्रतापगढ, चित्तोडगढ में, ऊंची दरो पर बेची जाती है।  

WhatsApp Image 2022-08-31 at 11.16.07 AM

कार्यवाही दल में,  सहायक उपनिरीक्षक हरिशचन्द्र, हैड कांस्टेबल अरविन्द सिंह, राजकुमार, राकेश कुमार, अंकित त्रिवेदी,जोगेन्द्र सिंह ,लक्ष्मण सिंह , भुपेंद्र कुमार, राजेंद्र कुमार, निहाल सिंह, अनिल कुमार, जितेन्द्र कुमार मय दल शामिल थे। 

Join Wagad Sandesh WhatsApp Group

Advertisement

Related Posts

Latest News

डूंगरपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठक संपन्न डूंगरपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठक संपन्न
डूंगरपुर। डूंगरपुर जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह को सफलतापूर्वक और सुनियोजित तरीके से आयोजित करने के उद्देश्य से जिला कलक्टर...

Advertisement

आज का ई - पेपर पढ़े

Advertisement

Advertisement

Contact Us

Latest News

Advertisement

वागड़ संदेश TV