
दशा माताजी मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव 1 फरवरी से, तैयारियां जोरो पर
सागवाड़ा। खटीक समाज की ओर से धार्मिक नगरी सागवाड़ा में दशा माताजी मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव 1 फरवरी से शुरू होगा जिसकी तैयारियां जोरो से चल रही हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के मसानिया तालाब स्थित दशा माताजी मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव 1 फरवरी से 5 फरवरी तक आयोजित होगा जिसमे 11सौ कलश शोभायात्रा, 21कुंडीय महायज्ञ होगा। 1 फरवरी को हेमांद्री श्रवण एवं दश विधि स्नान, 2 फरवरी को मंडप प्रवेश, अग्नि स्थापना, दुर्गाशतचंडी पाठ, 3 फरवरी को मूर्ति संस्कार, मंदिर वास्तु एवं महाप्रसाद साथ ही सांय भजन संध्या, 4 फरवरी को कलश शोभायात्रा, महाप्रसाद एवं सांय भजन संध्या, 5 फरवरी को शिखर प्राण-प्रतिष्ठा, पूर्णाहुति, महाआरती, महाप्रसाद व सांय भव्य आतिशबाजी का आयोजन होगा। कार्यक्रम को लेकर खटीकवाड़ा मौहल्ले को दुल्हन की तरह सजाया गया हैं वहीं समाज के वरिष्ठजन व युवा कार्यकम को अंतिम रूप देने में दिन रात लगे हुए हैं।
About The Author
Related Posts

Comment List