सागवाड़ा प्राइवेट बस स्टेण्ड पर प्याऊ बनाने को लेकर उपजा विवाद, प्राइवेट बस स्टेण्ड पर वाहन चालाको ने किया विरोध, दोनों पक्षों में समझाइश के बाद बनी सहमति
सागवाड़ा। डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा में प्राइवेट बस स्टैंड के पास पार्क के लिए छोड़ी जमीन पर प्याऊ बनाने से उपजे विवाद को लेकर वाहन चालकों और नगरपालिका प्रशासन आमने आ गए और बढ़ते विवाद को देखकर पुलिस मौके पर पहुची। मौके पर नगरपालिका प्रशासन और पुलिस ने वाहन चालकों से समझाईश करने की कोशिश की।
पूर्व में नगरपालिका ने दी थी निजी वाहन खड़े रहने के लिए जगह
प्राप्त जानकारी के अनुसार सागवाडा के प्राइवेट बस स्टैंड के पास कडाणा विभाग द्वारा 100 गुणा 150 के भूखंड पार्क के लिए आरक्षित रखा हैं। उक्त पार्क के लिए छोड़ी जमीन पर, कुछ वर्ष पूर्व नगरपालिका प्रशासन ने सड़क पर वाहन खड़े करने वाले निजी वाहन चालकों को वहां खड़े रहने के लिए जगह उपलब्ध कराई थी।
सागवाड़ा प्राइवेट बस स्टेण्ड पर प्याऊ बनाने को लेकर उपजा विवाद
सोमवार को पार्क के नुक्कड़ पर एक निजी स्कूल के संचालकों द्वारा पार्क की भूमि पर प्याऊ बनाने के लिए भूमि पूजन कर खुदाई शुरू कर दिया। जिस पर निजी वाहन चालकों ने विरोध जताते हुए बस स्टैंड के लिए जगह उपलब्ध कराने और आने जाने का मुख्य मार्ग होना बताते हुए विरोध जताया।
बड़ी ख़बर पढ़े : महिला को जिंदा जला देने के मामले में अदालत ने 5 जनों को सुनाई उम्रकैद की सजा, आसपुर के पचलासा छोटा गांव का है मामला
मौके पर पंहुचा नगरपालिका प्रशासन व पुलिस प्रशासन
जानकारी मिलने पर पालिकाध्यक्ष नरेंद्र खोड़निया मोके पर पहुंचे और पार्क की जमीन होने का हवाला देते हुए वाहन चालकों को वहां से हट जाने की बात कही। जिस पर निजी वाहन चालक भड़क गए और अपने लिए नई जगह की मांग भी करने लगे।
दोनों पक्षों में हुई समझाइश, प्याऊ की साइज को छोटा करने पर बनी सहमती
मामला बढ़ता देख नगर पालिका ईओ लालशंकर बलाई समेत पालिका का स्टाफ और पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने दोनों पक्षों की बात सुनते हुए वाहन चालकों के पार्क के लिए आरक्षित भूखंड में जाने की जगह को छोड़ते हुए सार्वजनिक प्याऊ की साइज को छोटा करने की बात कही।