सागवाड़ा। भीमकुण्ड में आयोजित सर्वसमाज की टेनिस बॉल क्रिकटरों की नवीन कार्यकारिणी का गठन हुआ । कार्यकारिणी के गठन में गौरव शुक्ला सरेड़ी बड़ी को अध्यक्ष, सग्रामसिंह व सावन पंचाल गेजी को उपाध्यक्ष, सचिव सागर जोशी सागवाडा, विक्रम नायक कोषाध्यक्ष, हेमंत जोशी बांसवाड़ा महामंत्री पद से नवाजा गया । वही मिडिया प्रभारी जिगर कलाल व राजेश बुनकर ने बताया नवीन सर्व समाज कार्यकरणी का विस्तारपूर्वक गठन किया गया है। जिसमे डूंगरपुर बाँसवाड़ा सभी समाजो के टेनिस बॉल क्रिकटरों को अलग अलग पदों से नवाजा गया। इस दौरान कार्यकारिणी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष गौरव शुक्ला ने कहा कि आने वाले समय मे वागड़ परिक्षेत्र में प्रतिभावन को इसके माध्यम से नवीन खेलक्षेत्र में एक मंच प्रदान किया जाएगा। जिससे अपने हूनर को रंगमंच पर ला सके।
कार्यकम में नविन कार्यकारिणी का माल्यापर्ण व स्थानीय ग्राम पंचायत के गुणवन्त गरासिया ने स्वगात किया। अवसर पर बांसवाड़ा जिले से जिम्मी मराठा, मयुर भगोरा, प्रियंक खराडी, राहुल क्यारा, भवानी सिंह आसपुर, कल्पेश भीमसौर ,नागेन्द्र जी गडा, गलियाकोट से यतिन खटीक, जहीर मकरानी, राजा मकवाणा, रोहित पाटीदार, राहूल यादव, सावन साद, सस्कार नंदोर का प्रतिनिधि मंडल पहूचा, कार्यकम का संचालन जिगर कलाल व आभार लक्की चन्दावत ने किया। वही अध्यक्ष गौरव भट्ट ने ईश वंदना के साथ शपथ दिलवाकर कार्यकम का समापन किया