भाजपा नेता पर महिला से मारपीट करने का आरोप , पीड़ित महिला ने पुलिस से न्याय की लगाई गुहार
बाँसवाड़ा ।। गढ़ी थाना क्षेत्र में महिला से भूमि विवाद को लेकर मारपीट करने का भाजपा नेता पर आरोप लगा है गढ़ी निवासी रेखा पत्नी जय प्रकाश टेलर ने ऑनलाइन रिपोर्ट दर्ज करवाते हुये बताया है। की रैयाना हाल मुकाम कुंजी का पारड़ा निवासी लाभचंद पटेल पुत्र मंगल पटेल भूखंड में अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर उसके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है । लाभचंद पटेल गढ़ी क्षेत्र में भाजपा के नेता है । रिपोर्ट में महिला ने बताया कि उसके स्वामित्व का भूखंड कुमजी का पाड़ा में स्थित है। उक्त भूखंड पर लाभचंद पटेल मजदूर से पत्थर डलवा रहा था। इसकी सूचना महिला को मिलने पर वह मौके पर गई। महिला ने आरोप लगाया है कि जमीन पर पत्थर डालने के लिए मेरे द्वारा पूछा गया तो लाभचंद पटेल ने मेरी लज्जा भंग कर लोहे के सरिए से मारपीट की। वही पुलिस ने महिला की रिपोर्ट के आधार पर अनुसंधान शुरूकर दिया है ।