गनोड़ा। सपना फाउंडेशन ने रक्तदान के प्रति क्षेत्रभर मे क्रांति ला दी है। फाउंडेशन का उद्देश है कि क्षेत्र मे किसी की जान खुन की कमी से ना हो। इसी लक्ष्य को लेकर सपना फाउंडेशन के तत्वधान मे अबतक 2000 यूनिट से ज्यादा रक्तदान करवाया है। वही सपना फाउंडेशन द्वारा रक्तदान के अलावा कई सामाजिक कार्यो मे अहम भूमिका निभाई जा रही है। जिसमे से एक है कैंसर से पीड़ित रोगी जिनका कीमोथेरेपी के कारण बाल झड़ जाते है। सपना फाउंडेशन की नारिशक्ति द्वारा ऐसे पीड़ितों के लिए केशदान किये जा रहे है। समय के साथ फाउंडेशन द्वारा केशदान की मुहीम मे तेजी आ रही।
वही सपना फाउंडेशन की महिला सदस्य निकिता यादव सुखवाड़ा ने अपने जन्मदिवस पर केशदान कर कैंसर पीड़ितों की सहायता की। निकिता यादव राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय दुकवाड़ा में छठी की छात्रा है। स्पर्श सेवा संस्थान व सपना फाउंडेशन द्वारा क्षेत्र में निरन्तर जनजागरूकता लाने का प्रयास किया जा रहा है।
निकिता के पिताजी भंवर यादव द्वारा विविध प्रकार के सामाजिक कार्य किये जाते है साथ ही उनके द्वारा समाज से केशदान हेतु आह्वान किया गया। जिससे कि कैंसर पीड़ितों के जीवन मे खुशहाली लाई जा सके। इस अवसर पर मनीषा यादव गनोड़ा तथा चैंपियन हेयर सलून से हितेश भाटिया, राहुल भाटिया, राजू भाई का सहयोग रहा। यह जानकारी सपना फाउंडेशन के संस्थापक विश्वंभर सुखवाड़ा ने दी।