सरकारी शिक्षक धीरज कुमार ने केंसर पीडितो के लिए किया केशदान व आपातकालिन रक्त की आवश्यकता पर अंकित कुमार ने किया रक्तदान
बाँसवाड़ा। बाँसवाड़ा, डूँगरपुर व प्रतापगढ़ का कुछ क्षेत्र लिए प्रसिद्ध वागड़ नाम आजकल सेवा का पर्याय बनता जा रहा है।
जहाँ एक ओर तो रक्तदान से लेकर विविध सेवाकार्यो में लोग जुड़ते जा रहे है साथ ही अब यहाँ के लोग कैंसर जैसी बीमारी के प्रति स्वयं जागरूक होकर सबको सचेत कर रहे है। सेवा का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत करते हुए पेशे से अध्यापक धीरज कुमार ने केंसर पीड़ितों के लिए अपने केश दान किये। धीरज कुमार मूलतः कलिंजरा बाँसवाड़ा निवासी है और राप्रावि जीराकोट, महुडी,सज्जनगढ़ में अध्यापक है।
वही आपातकालिन A+ की रक्त आवश्यकता पर बाँसवाड़ा निवासी अंकित कुमार द्वारा 10 मिनट में हॉस्पिटल पहुँचकर रक्तदान किया गया। आपातकालीन रक्तदान करने के दौरान पंकज यादव मौजूद रहे। विश्व पुरुष दिवस जैसे इस दिन पर एक नई पहल को बढ़ाने के लिए रौटरी क्लब जिलाध्यक्ष राहुल सर्राफ द्वारा आभार जताया गया। स्पर्श सेवा संस्थान व सपना फाउंडेशन द्वारा केंसर के प्रति जागरूकता लाने के लिए किए जा रहे प्रयासों में अब आमजन जुड़ते जा रहे है। इस दौरान शकुंतला देवी, आशा, प्रणव, द्रुपद, जिया , हिमांशी, दिव्यांक, शानवी उपस्थित रहे एवं संजय भाटिया का सहयोग रहा।