बांसवाड़ा। सपना फाउंडेशन के तत्वावधान में स्व. निर्मला देवी सरेड़ी बड़ी की प्रथम पुण्यतिथि पर नटवर पंचाल सुन्दनी द्वारा रक्तदान किया गया । साथ ही अपने पिता नटवर पंचाल से प्रेरित होकर त्वरा पंचाल द्वारा केंसर पीड़ितों के लिए केशदान किये गए।
नटवर पंचाल ने सपना फाउंडेशन द्वारा चलाई जा रही मुहिम रक्तदान एवं केशदान की मुहिम की सराहना की।
केशदान का कार्य स्पर्श सेवा संस्थान की स्वाति जैन के निर्देशन में किया गया। इन्ही के साथ रक्तदान के लिए सदैव तैयार रहने वाले सपना फाउंडेशन सदस्य भोपाल सिंह शक्तावत सुन्दनी द्वारा भी रक्तदान किया गया। साथ ही दुर्लभ रक्त समूह ओ नेगेटिव ब्लड की आपातकालीन आवश्यकता पर मुर्तजा रतलामी के सहयोग से मुस्तफा द्वारा रक्तदान किया गया।
सपना फाउंडेशन महासचिव चार्मी भट्ट द्वारा बताया गया कि केंसर पेशेंट की कीमोथेरेपी के दौरान उनके बाल चले जाते है तब ऐसी विंग के माध्यम से उनके चेहरे पर खुशी लाने का प्रयास किया जाता है एवं सभी को इस कार्य मे आगे आने का आह्वान किया गया।
इस अवसर पर सपना फाउंडेशन महासचिव एवं बांसवाडा जिला प्रभारी चार्मी भट्ट, दिलीप सूत्रधार सुन्दनी, ज्योति पंचाल, बांसवाडा नगर कॉर्डिनेटर रोहित निनामा उपस्थित रहे। इस दौरान ब्लड बैंक से राजेन्द्र सोनी का सहयोग रहा।