पालोदा | श्राद्ध पक्ष के इन दिनों में हर कोई सेवाकार्य के ज़रिए अपने स्वजनों को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे वही मेतवाला स्थित मातेश्वरी शिक्षण संस्थान द्वारा स्वर्गीय रविन्द्र दवे की स्मृति में विशाल रक्तदान आयोजित किया जिसमे 51 रक्तवीरो द्वारा रक्तदान किया गया व साथ ही संस्थान में अध्धयनरत विद्यार्थियों को शिक्षण सामग्री भेंट की गई।
लगातार बारिश से भी कम नही हुआ रक्तवीरों का उत्साह
सपना फाउंडेशन व मातेश्वरी शिक्षण संस्थान मेतवाला द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर विगत कई दिनों से शिविर तैयारियों में लगे इस शिविर में रक्तवीर बारिश के बीच रक्तदान करने पहुँचे। रक्तदान के दौरान मेतवाला व आसपास के गाँवो में रक्तदान के प्रति विशेष जोश देखने को मिला। शिविर के दौरान रक्तदान करने वाले रक्तवीरो में मिलन दवे देवेंद्र पाटीदार, विनोद पाटीदार, संजय व्यास, नयन , सुरेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष लोकेश बुझ, जगदीश पाटीदार, घनश्याम सिंह,प्रकाश बुनकर, सुरेश दवे, योगेश दवे, मनीष सोलंकी, साथ ही नारीशक्ति में पल्लवी जोशी द्वारा रक्तदान किया गया एवं स्मृतिचिन्ह के रूप में माँ त्रिपुरा की तस्वीर भेंट की गई।
पहले श्रद्धांजलि देकर की शिविर की शुरुआत
यह शिविर स्मृति में आयोजित था अतः शिविर के साथ ही दानपुण्य किये गए। समाजसेवी देवेंद्र त्रिवेदी पालोदा द्वारा दिवंगत रविन्द्र दवे की स्मृति पर बोलते हुए उनके शिक्षा क्षेत्र में किये गए कार्यो पर प्रकाश डाला।
इस दौरान संस्थान के डायरेक्टर नवनीत कुमार दवे एवं संस्था सचिव रक्षा दवे, महाविद्यालय प्रधानाचार्य गिरवर सिंह चौहान ,विग्नेश जोशी, दिगपाल सिंह, मनीष सेवक, पीयूष सोलंकी एवं समस्त स्टाफ साथी का सहयोग रहा। अतिथि के रूप में गणेशलाल दवे, पृथ्वीपाल सिंह, वृक्षम फाउंडेशन संस्थापक नीरज एवं सपना फाउंडेशन के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
गाँवो में सफ़ल होता हर घर रक्तवीर अभियान
विगत दिनों शुरू हुए हर घर रक्तवीर अभियान धीरे धीरे गाँवो से होकर आगे बढ़ रहा है इस अभियान के तहत सपना फाउंडेशन एवं समस्त रक्तवीर संस्थाओं का प्रयास है कि रक्तदान से अधिक जरूरी है इसके प्रति लोगों को जागरूक किया जाए।