बाँसवाड़ा। जिले के घाटोल अंतर्गत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कंठाव में मंगलवार को साइकिल वितरण समारोह आयोजित किया गया। साइकिल वितरण समारोह में कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यवाहक संस्थाप्रधान रामनरेश मीणा कोटा, व मुख्य अतिथि सरपंच जीवादेवी रहे। विशिष्ट अतिथि रमेश गिरदावर, उपसरपंच महिपाल कटारा, मुकेश सचिव, पूर्व डायरेक्टर रामलाल, पूर्व डीलर कचरू, दलजी भाई, गौतम, हरीश राठौड़, धीरजमल सेमलपाड़ा रहे।
इस दौरान गिरदावर रमेश ने बताया कि साइकिल वितरण योजना सरकारी योजना है जिससे बेटियां पढ़ लिखकर आगे बढ़े और आने वाली पीढ़ी को संस्कारवान बनाये, साथ ही विद्यालय से घर की दूरी को कम करने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा साइकिल वितरित की जा रही है। साइकिल वितरण समारोह के दौरान अतिथियों का तिलक द्वारा स्वागत कमलेश मीना द्वारा किया गया , वही सुधीर जोशी ने बताया कि साइकिल वितरण योजना के तहत कंठाव विद्यालय की कक्षा 9वी व 10वी कक्षा की 78 बालिकाओं को साइकिल वितरित की गई।
इस अवसर पर विद्यालय परिवार से सुधीर जोशी, कमलेश मीना, अनिल त्रिवेदी, शंकरलाल त्रिवेदी, प्रदीप कलाल, नारायण लाल, भावेष बुनकर, गुरदीप सिंह, उपस्थित रहे। साइकिल वितरण समारोह कार्यक्रम का संचालन विश्वम्भर मेघवाल व आभार शंकर लाल त्रिवेदी द्वारा किया गया।