घाटोल। सोमवार को बाँसवाड़ा के घाटोल में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कंठाव मे सपना फाउंडेशन को राज्य स्तरीय सम्मान मिलने पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कंठाव में सपना फाउंडेशन परिवार के फाउंडर विश्वम्भर मेघवाल सुखवाड़ा का आदर सत्कार करते हुए फुल माला पहनाकर सम्मानित किया गया। स्वागत समारोह में अध्यक्षता कार्यवाहक प्रधानाचार्य रामनरेश मीना कोटा द्वारा की गई। साथ ही कार्यक्रम का संचालन सुधीर जोशी व शंकर त्रिवेदी पालोदा ने किया इस दौरान अतिथियों ने आमजन को सपना फाउंडेशन के उद्देश्य व लक्ष्यों की जानकारी देते हुए सभी को रक्तदान करने की अपील की, इस दौरान सपना फाउंडेशन परिवार के फाउंडर विश्वम्भर मेघवाल सुखवाड़ा ने विद्यालय स्टाफ व प्रधानाचार्य का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि आने वाले दिनों में सपना फाउंडेशन टीम जिले में रक्तदान के प्रति जागरूकता लाने के लिए घर घर जाकर आमजन को रक्तदान करने के फायदों की जानकारी दी जाएगी और साथ ही आमजन में रक्तदान में अधिक से अधिक रक्तदान शिविरों व ब्लड बैंक में जाकर रक्तदान करने को प्रेरित किया जायेगा, समरोह में प्रदीप कलाल, अनिल पालोदा, कमलेश मीना, वन्दन बुनकर, अंजू सोलंकी, नारायण मीना आदि उपस्थित रहे।