कुशलगढ़ में तीन व्याख्याताओं के स्थानांतरण पर महाविद्यालय के विद्यार्थियों का विरोध प्रदर्शन
ललित गोलेछा @ कुशलगढ़ । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ईकाई कुशलगढ़ के कार्यकर्ताओं समेत महाविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों द्वारा मामा बालेश्वर दयाल राजकीय पीजी महाविद्यालय कुशलगढ़ Mama Baleshwar Dayal Government PG College Kushalgarh से 3 व्याख्याताओं को स्थानांतरण एवम् डेपुटेशन पर भेजे जाने पर मुख्य द्वार बन्द कर प्रदर्शन कर विरोध जताया। अभाविप कार्यकर्ताओं ने बताया कि व्याख्याताओं के स्थानांतरण को निरस्त कर वापस महाविद्यालय में लगाया जाए।
इस अवसर पर तहसीलदार कुशलगढ़ मौके पर पहुचे। तहसीलदार ने जिला कलेक्टर से बात कर आश्वासन दिया की स्थानांतरण नहीं किया जाएगा। जिला सहसंयोजक कान्ति लाल गरासिया ने बताया कि अगर तत्काल प्रभाव से स्थानांतरण निरस्त नहीं किया जाता है तो ABVP ईकाई कुशलगढ़ सोमवार को महाविद्यालय को पूर्ण से बंद किया जायेगा।
इस अवसर पर पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष जीवन लाल निनामा, पूर्व जिला सहसंयोजक महेश मईडा, तहसील सहसंयोजक प्रकाश मईडा, यूवा नेता कमल कटारा, पंकज कटारा, प्रकाश भाभोर, छोटी सरवा नगर मंत्री चरण सिंह डामोर, छात्र नेता हेमचंद्र निहरता, कॉलेज इकाई अध्यक्ष जितमल भूरिया, सोशल मीडिया प्रभारी विनोद रावत, अमित रावत, गौतम पणदा, कॉलेज ईकाई महेंद्र निनामा, सुभाष डिंडोर, अजमल मईडा, ईश्वर सिंगाड, अश्विन डामोर, संतोष देवदा, भुला निहरता, शिवानी, लोकेश भाभोर सहित महाविद्यालय छात्र छात्राएं मौजूद रहे।