ललित गोलेछा @ कुशलगढ़ | अनुसूचित जाति और जनजाति छात्र संगठन और एनएसयूआई (ST/SC & NSUI) गठबंधन की संयुक्त बैठक शनिवार को राजकीय महाविद्यालय सज्जनगढ़ में आयोजित हुई | युवा नेता रोहित खड़िया के मुख्य आतिथ्य एवं कुशलगढ़ विधानसभा मुख्य प्रभारी महेश कटारा की अध्यक्षता में एवं विधानसभा प्रभारी प्रेमसिंह खड़िया के विशिष्ट अतिथि में संपन्न हुई |
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को छोड़कर ST/SC छात्र संगठन में शामिल होने वाले दिलीप मईडा का एसटीएससी के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया | वक्ताओं ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस ST/SC छात्र संगठन काफी लंबे समय से कुशलगढ़ पीजी महाविद्यालय में जीत दर्ज कर लगातार चल रहा हैं | अब सज्जनगढ़ महाविद्यालय की बारी है तथा समाज को मजबूत करने का आवाज दिया गया |
इस मौके पर उपस्थित ST/ SC के समस्त पदाधिकारी पूर्व छात्रसंघ मुख्य प्रभारी महेश कटारा, युवा नेता खड़िया, जनसभा प्रभारी अध्यक्ष रमण लाल मईडा, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष गुड्डा दामा, अनिल कटारा, पप्पू कटारा ,अंकित कलाल, प्रेमसिंह मईडा, विधानसभा अध्यक्ष सोहन देवदा, तहसील अध्यक्ष प्रकाश दामा, ब्लॉक अध्यक्ष मंगलेश पटेल, पूर्व तहसील अध्यक्ष कमल कटारा, भावेश कटारा, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष रमेश गरसिया, संजय कटारा, युवा नेता सुशील खड़िया, राजेश कटारा, पप्पू लाल डामोर, करण खड़िया, सुमित चरपोटा, पर्वत सिंह कटारा आदि वक्ताओं ने संबोधित किया। इस मौके पर कॉलेज के सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे जिसमें एसटीसी छात्र संगठन का संचालन पूर्व उपाध्यक्ष पप्पू लाल कटारा ने किया ।