नवयुवक मंडल टामटिया के 33 रक्तवीरो ने किया रक्तदान, पहली बार रक्तदान डोनर्स में दिखा उत्साह
बांसवाड़ा। नवयुवक मंडल टामटिया, तेरापंथ युवक परिषद व सपना फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टामटिया में आयोजित रक्तदान शिविर में तैतीस रक्तवीरो द्वारा रक्तदान किया गया। तेरापंथ समाज द्वारा विश्व भर के अलग अलग देशों में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया हैं। इस कड़ी में गाँव टामटिया अहाड़ा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
पहली बार डोनेट कर रहे डोनर्स की संख्या रही अधिक
शिविर का असल उद्देश्य होटे है जनजागृति लाना ऐसे में इस शिविर में ज्यादातर डोनेट करने वाले रक्तवीर ऐसे थे जो जीवनकाल में पहली बार डोनेट कर रहे थे रक्तदान करने वाले रक्तवीरो में संदीप भोई, जगमाल सिंह, चिराग सिंह, यशवंत सिंह,हेमन्त कुमार पानेरी, भरत भोई, नरेश इत्यादि रक्तवीरो द्वारा रक्तदान किया गया साथ ही नरेश पटेल इटावा का सहयोग रहा।
शहर के गणमान्य हस्तियों ने की ग्रामीण शिविर में शिरकत
तेरापंथ समाज द्वारा विश्वभर में शिविर आयोजित किये गए थे ऐसे में टामटिया गाँव के शिविर में शहर की कई हस्तियों ने आकर शिरकत की। शिविर में बतौर मेहमान चेम्बर ऑफ कॉमर्स के जिला अध्यक्ष शम्भू हिरण, रौटरी क्लब अध्यक्ष राहुल सर्राफ़, नीलेश सेठ, वीरेंद्र भट्ट नरपत जैन तलवाड़ा, डॉ नरेंद्र मईड़ा, अंकुर शिक्षण संस्थान से शैलेन्द्र सर्राफ़, जिम्मी सर्राफ़, रूधिर से रोहित जी रख, दीपेश पंचाल, फातिमा बी उपस्थित रहे तथा सपना फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। रक्त संग्रहण का कार्य भारतीय ब्लड़ बैंक द्वारा किया गया।
गांवो से मिलते समर्थन से उत्साह में दिखे कार्यकर्ता
हर घर रक्तवीर महाभियान जिसे मानवता का महाअभियान कहा जा सकता है उसी कड़ी में सपना फाउंडेशन के प्रयासों से आज गांव गांव इस अभियान जुड़ रहे है। ऐसे में सपना फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं में उत्साह दिखा व साथ ही वागड के ग्रामीण नवयुवक मंडलों से ऐसे शिविर आयोजित करने का आग्रह किया गया।