नवयुवक मंडल टामटिया के 33 रक्तवीरो ने किया रक्तदान, पहली बार रक्तदान डोनर्स में दिखा उत्साह

On

 बांसवाड़ा। नवयुवक मंडल टामटिया, तेरापंथ युवक परिषद व सपना फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टामटिया में आयोजित रक्तदान शिविर में तैतीस रक्तवीरो द्वारा रक्तदान किया गया।  तेरापंथ समाज द्वारा विश्व भर के अलग अलग देशों में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया हैं। इस कड़ी में गाँव टामटिया अहाड़ा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

पहली बार डोनेट कर रहे डोनर्स की संख्या रही अधिक

IMG-20220917-WA0108

शिविर का असल उद्देश्य होटे है जनजागृति लाना ऐसे में इस शिविर में ज्यादातर डोनेट करने वाले रक्तवीर ऐसे थे जो जीवनकाल में पहली बार डोनेट कर रहे थे रक्तदान करने वाले रक्तवीरो में संदीप भोई, जगमाल सिंह, चिराग सिंह, यशवंत सिंह,हेमन्त कुमार पानेरी, भरत भोई, नरेश इत्यादि रक्तवीरो द्वारा रक्तदान किया गया साथ ही नरेश पटेल इटावा का सहयोग रहा।

शहर के गणमान्य हस्तियों ने की ग्रामीण शिविर में शिरकत

IMG-20220917-WA0106

तेरापंथ समाज द्वारा विश्वभर में शिविर आयोजित किये गए थे ऐसे में टामटिया गाँव के शिविर में शहर की कई हस्तियों ने आकर शिरकत की। शिविर में बतौर मेहमान चेम्बर ऑफ कॉमर्स के जिला अध्यक्ष शम्भू हिरण, रौटरी क्लब अध्यक्ष राहुल सर्राफ़, नीलेश सेठ, वीरेंद्र भट्ट नरपत जैन तलवाड़ा, डॉ नरेंद्र मईड़ा, अंकुर शिक्षण संस्थान से शैलेन्द्र सर्राफ़, जिम्मी सर्राफ़, रूधिर से रोहित जी रख, दीपेश पंचाल, फातिमा बी उपस्थित रहे तथा सपना फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। रक्त संग्रहण का कार्य भारतीय ब्लड़ बैंक द्वारा किया गया।

गांवो से मिलते समर्थन से उत्साह में दिखे कार्यकर्ता

IMG_20220917_221428

हर घर रक्तवीर महाभियान जिसे मानवता का महाअभियान कहा जा सकता है उसी कड़ी में सपना फाउंडेशन के प्रयासों से आज गांव गांव  इस अभियान जुड़ रहे है। ऐसे में सपना फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं में उत्साह दिखा व साथ ही वागड के ग्रामीण नवयुवक मंडलों से ऐसे शिविर आयोजित करने का आग्रह किया गया।

Join Wagad Sandesh WhatsApp Group

Advertisement

Related Posts

Latest News

डूंगरपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठक संपन्न डूंगरपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठक संपन्न
डूंगरपुर। डूंगरपुर जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह को सफलतापूर्वक और सुनियोजित तरीके से आयोजित करने के उद्देश्य से जिला कलक्टर...

Advertisement

आज का ई - पेपर पढ़े

Advertisement

Advertisement

Contact Us

Latest News

Advertisement

वागड़ संदेश TV