अवैध रूप से परिवहन करते हुए शराब से भरे एक मिनी ट्रक को जब्त किया, ट्रक चालक गिरफ्तार
डूंगरपुरll जिले की सदर थाना पुलिस ने मोतली मोड़ पर सरकारी ठेके की शराब को अवैध रूप से परिवहन करते हुए शराब से भरे एक मिनी ट्रक को जब्त किया है | वही मामले में पुलिस ने मिनी ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है | सदर थाने के सीआई हजारीलाल मीणा ने बताया की पुलिस की मोतली मोड़ पर नाकेबंदी चल रही थी इस दौरान एक मिनी ट्रक को रोककर तलाशी ली गई तो उसमे राजस्थान निर्मित शराब के कार्टन भरे हुए थे | जिस पर पुलिस ने ट्रक को जब्त करते हुए चालक को हिरासत में लिया | वही ट्रक से पुलिस ने 165 कार्टन बियर व 13 कार्टन अंग्रेजी शराब के कार्टन जब्त किये | वही पुलिस ने चालक से पूछताछ की तो चालक ने बताया की उसने डूंगरपुर शराब के सरकारी गौदाम से ये शराब खेरवाड़ा पोगराकला सरकारी शराब के ठेके के लिए भरी थी | जिसके बाद उसने आधा माल खेरवाड़ा पोगराकला सरकारी शराब के ठेके पर खाली किया और उसके बाद ठेका मालिक के कहने पर आधा माल देवल में खाली करने के लिए आ रहा था | इधर पुलिस ने आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज करते हुए आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है और पुरे मामले की जांच कर रही है |