डूंगरपुर | जिले की बिछीवाडा थाना पुलिस ने अवैध शराब बेचने के मामले में 17 साल बाद गिरफ्तार हुए स्थायी वारंटी को डूंगरपुर कोर्ट में पेश किया | जहा से कोर्ट ने आरोपी को जेल भेजने के आदेश दिए है | बिछीवाडा थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान ने बताया की पुलिस की ओर से वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है | इस अभियान में बिछीवाडा पुलिस ने कल सफलता हासिल करते हुए अवैध शराब बेचने के मामले में 17 साल से फरार चल रहे स्थायी वारंटी को गिरफ्तार किया था | थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान ने बताया की हिसार हरियाणा निवासी जगदीश जाट को पुलिस ने वर्ष 2004 में बिछीवाडा में एक ढाबे पर अवैध शराब बेचते गिरफ्तार किया था | जमानत मिलने के बाद से आरोपी पेशी पर नहीं आ रहा था और पिछले 17 साल से फरार चल रहा था | मामले में पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए कल स्थायी वारंटी जगदीश को हरियाणा से गिरफ्तार किया था | इधर पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को आज डूंगरपुर कोर्ट में पेश किया जहा से कोर्ट ने आरोपी जो जेल भेजने के आदेश दिए है |
<iframe width=\”560\” height=\”315\” src=\”https://www.youtube.com/embed/Kjau1ZlDipU\” title=\”YouTube video player\” frameborder=\”0\” allow=\”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture\” allowfullscreen></iframe>