डूंगरपुर।। जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के चुंडावाडा गाँव में बीती रात आपसी रंजिश के चलते 5 लोगो ने एक युवक की धारदार हथियारों से हमला कर हत्या कर दी। वारदात के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए | बिछीवाडा थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान ने बताया की चुंडावाडा निवासी मुकेश मीणा एक होटल पर बैठा हुआ था | इस दौरान करीब 5 बदमाशों ने उस पर लट्ठ और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। मुकेश पर ताबड़तोड़ कई वार किए, जिससे वह लहूलुहान होकर मौके पर ही ढेर हो गया। वारदात के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। गंभीर घायल मुकेश को बिछीवाड़ा अस्पताल लेकर पंहुचे, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना पर बिछीवाड़ा थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान खान मौके पर पंहुचे ओर घटना की जानकारी ली। वही पुलिस ने शव को रात को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया | इधर पुलिस ने आज सुबह जिला अस्पताल की मोर्चरी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौपा | साथ ही परिजनों की रिपोर्ट पर नामजद हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है |
<iframe width=\”560\” height=\”315\” src=\”https://www.youtube.com/embed/TGCj2OLV3aw\” title=\”YouTube video player\” frameborder=\”0\” allow=\”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture\” allowfullscreen></iframe>