डूंगरपुर|| जिले में रात को सडको पर निकलना लोगो के लिए अब परेशानी का सबब बनता जा रहा है | आये दिन रात को सड़को से गुजरने वाले वाहनों पर पथराव के घटनाएं सामने आ रही है | इसी के तहत बीती रात भी बिछीवाडा थाना क्षेत्र में उदयपुर-अहमदाबाद नेशनल हाइवे पर अज्ञात बदमाशो ने एक कार पर पथराव कर दिया | गनीमत रही की किसी को चोट नहीं आई | मामले के अनुसार डूंगरपुर शहर निवासी जितेश पंड्या अपने परिवार के साथ अहमदाबाद से डूंगरपुर लौट रहा इस दौरान रात को बिछीवाडा थाना क्षेत्र में उदयपुर-अहमदाबाद नेशनल हाइवे पर अज्ञात बदमाशो ने उनकी कार पर पथराव कर दिया जिससे कार के शीशे टूट गए | वही बदमाश मौके से फरार हो गए | गनीमत रही की पथराव में किसी को चोट नहीं आई | इधर पीड़ित ने आज सुबह थाने पहुंचकर रिपोर्ट दी है | जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है | गौरतलब है की कुछ दिनों पहले बिछीवाडा थाना क्षेत्र में बलवाडा फाटक के पास अज्ञात बदमाशो ने एक बस पर भी पथराव किया था |