डूंगरपुर जिले की पुलिस की स्पेशल टीम ने आज सागवाडा थाना क्षेत्र के सागवाडा शहर के एक गेरेज से अवैध विस्फोटक सामग्री जब्त की है | वही एक आरोपी को गिरफ्तार किया है | डीएसटी के प्रभारी दिलीपदान ने बताया की मुखबिर के जरिये सागवाडा में गलियाकोट मोड़ पर एक गेरेज में विस्फोटक सामग्री होने की सुचना मिली थी | जिस पर डीएसटी की टीम ने मौके पर जाकर दबिश दी और गेरेज से 200 जिलेटिन छड़े, 98 डेटोनेटर व वायर जब्त किये | वही डीएसटी ने भीलवाड़ा निवासी अयूब कयूम को गिरफ्तार किया है | वही कार्रवाई के बाद डीएसटी ने आरोपी व विस्फोटक सामग्री सागवाडा थाना पुलिस को सुपुर्द किया | फिलहाल सागवाडा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है |
Advertisement
About The Author
Related Posts
Latest News
डूंगरपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठक संपन्न
06 Aug 2024 16:59:01
डूंगरपुर। डूंगरपुर जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह को सफलतापूर्वक और सुनियोजित तरीके से आयोजित करने के उद्देश्य से जिला कलक्टर...