डूंगरपुर जिले की बिछीवाडा थाना पुलिस ने ट्रेक्टर-ट्रोली से सुखी घास की आड़ में शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है | पुलिस ने ट्रेक्टर-ट्रोली से 55 कार्टन शराब बरामद की है | बिछीवाडा थानाधिकारी रंजित सिंह ने बताया की मुखबिर के जरिये मिली सुचना पर पुलिस ने राजस्थान-गुजरात के रतनपुर बोर्डर पर नाकेबंदी की | इस दौरान बिना नम्बर की एक ट्रेक्टर-ट्रोली आई | जिसमे सुखी घास भरी हुई थी | पुलिस ने जब ट्रेक्टर-ट्रोली की जांच की तो सुखी घास की आड़ में शराब के कार्टन भरे हुए थे | जिस पर पुलिस ने ट्रेक्टर-ट्रोली को जब्त करते हुए दो तस्करों को हिरासत में लिया वही ट्रेक्टर ट्रोली से 55 कार्टन शराब बरामद की | इधर पुलिस ने आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज कर दोनों तस्करों को गिरफ्तार किया | वही पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है |