डूंगरपुरll जिले की पुलिस की स्पेशल टीम ने कोतवाली थाना क्षेत्र के बलवाडा फाटक के पास ट्रेक्टर से अवैध विस्फोटक सामग्री जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार किया है | डीएसटी के प्रभारी दिलीपदान ने बताया की मुखबिर के जरिये बिछीवाडा की तरफ से ट्रेक्टर में अवैध रूप से विस्फोटक सामग्री ले जाने की सुचना मिली थी | जिस पर डीएसटी ने मौके पर जाकर नाकेबंदी की | इस दौरान एक ट्रेक्टर को रोककर तलाशी ली गई तो ट्रेक्टर में अवैध रूप से विस्फोटक सामग्री थी | जिस पर डीएसटी ने ट्रेक्टर से 28 जिलेटिन छड़े, 26 डेटोनेटर और वायर जब्त किये वही चालक को गिरफ्तार किया | इधर कार्रवाई के बाद डीएसटी ने विस्फोटक सामग्री, ट्रेक्टर व चालक को कोतवाली थाने के सुपुर्द किया | वही कोतवाली पुलिस मामला दर्ज करते हुए आरोपी से पूछताछ कर रही है |
<iframe width=\”560\” height=\”315\” src=\”https://www.youtube.com/embed/aQk9mDyo5Sw\” title=\”YouTube video player\” frameborder=\”0\” allow=\”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture\” allowfullscreen></iframe>