डिजिटल जमाने में साइबर अटैक पुलिस के लिए बड़ी चुनौती ,डूंगरपुर पुलिस की साइबर टीम ऑनलाइन फ्रोड राशि को वापस दिलाने में अहम भूमिका निभा रही है
डूँगरपुर।। डिजिटल जमाने में साइबर अटैक पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन चुका है | हाइटेक तरीके से ठगी का ट्रेंड बदल गया है | प्रदेश के आदिवासी बहुल डूंगरपुर जिले में भी साइबर क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है हालाकि डूंगरपुर पुलिस की साइबर टीम ऑनलाइन फ्रोड राशि को वापस दिलाने में अहम भूमिका निभा रही है | डूंगरपुर जिले की साइबर सेल में कांस्टेबल अभिषेक मीणा, राहुल त्रिवेदी, हेमेन्द्र सिंह, जोगेंद्र सिंह लम्बे समय से सेवाए दे रहे है | अब तक 30 से 35 ट्रेनिंग अटेंड कर साइबर अपराध से निपटने के काफी हद तक सक्षम हो गए है |डूंगरपुर पुलिस की साइबर सेल ने पिछले 6 माह में उनके पास आये सौ से अधिक मामलों में त्वरित कार्रवाई करते हुए बैंक अधिकारियो के माध्यम से ठगों के खातो को ब्लाक करवाया और करीब 30 लाख की राशि रिफंड करवाई है | जिससे आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है | वही लाखो की राशी अभी बैंक के जरिये होल्ड पर रखी है जो भी जल्द परिवादी को रिफंड होगी |इधर एसपी डूंगरपुर सुधीर जोशी ने बताया की अधिकतर लोग वीडियो काल के जरिये ब्लेकमेल कर ठगी करने, मोबाइल पर लिंक भेज कर राशी उडाना, सोश्यल मीडिया का अकाउंट हेक कर राशि उठाने आदि मामले आ रहे है | जिनके खिलाफ डूंगरपुर साइबर सेल त्वरित कार्रवाई कर रही है | उन्होंने बताया की ऑनलाइन अपराध होने के कुछ समय बाद ही अगर शिकायत आ जाती है तो राशी को वापस लाने की गारंटी 95 फीसदी से अधिक की हो जाती है | ऐसे में अगर किसी के साथ ऑनलाइन अपराध होता है उसकी सुचना तुरंत साइबर सेल को या हेल्प लाइन नम्बर 155260 पर दे सकते है |
<iframe width=\”560\” height=\”315\” src=\”https://www.youtube.com/embed/RF5TFCeQaNM\” title=\”YouTube video player\” frameborder=\”0\” allow=\”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture\” allowfullscreen></iframe>