डूंगरपुर।। कोतवाली थाना पुलिस ने एक युवक के पास से 8 ग्राम ब्राउन शुगर (स्मेक) जब्त की है। युवक खुद नशे का लत का शिकार है। वहीं पुलिस मामले में आरोपी से ब्रॉउन शुगर लाने के ठिकाने के बारे में पूछताछ कर रही है। कोतवाली थाना पुलिस दिलीपदान ने बताया की सोमवार शाम को एसआई गौतमलाल चौबीसा, कांस्टेबल जगदीश, भूपेंद्र, डूलेसिह, डीएसटी से हेड कांस्टेबल नवीन कुमार, महावीर व मुकेश थाने से निकले थे। कोतवाली के पीछे की ओर मस्तान बाबा रोड पर एक युवक को नवाडेरा की ओर से आते हुए देखा। पुलिस जीप को देखकर युवक भागने लगा, जिसका पीछा कर पुलिस ने पकड़ लिया। युवक ने अपना नाम बंशीलाल कटारा (45 वर्ष) निवासी नवाडेरा बताया। बंशीलाल ने खुद के पास ब्राउन शुगर (स्मैक) होना बताया। जिस पर पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो पैंट की जेब से एक प्लास्टिक की थैली में पाउडरनुमा पदार्थ मिला, जिसे सूंघने पर ब्राउन शुगर होना पाया।
जिस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी से आरोपी ब्रॉउन शुगर कहा से लेकर आ रहा था और कहा जा रहा था। इस बारे में पड़ताल कर रही है। मामले में पुलिस ने जब्त 8 ग्राम ब्राउन शुगर में से 4 ग्राम एफएसएल जांच के लिए भेजा है।