पेड़ से लटका हुआ मिला व्यक्ति का शव,मृतक के भाई ने ससुराल पक्ष पर हत्या का लगाया आरोप
डूंगरपुर || जिले के शरम गाँव से कल अपने ससुराल वाटडा के लिए गए व्यक्ति का शव रामसागडा थाना क्षेत्र के कानपुर गाँव में पेड़ से लटका हुआ मिलने पर सनसनी फ़ैल गई | मृतक के भाई ने उसके ससुराल पक्ष पर हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया है | रामसागडा थाना पुलिस के अनुसार शरम गाँवनिवासी मणिलाल कल अपनी पत्नी, साले व भांजे के साथ बाइक पर अपने ससुराल वाटडा के लिए निकला था | रात तक घर नहीं लौटा और आज उसका शव रामसागडा थाना क्षेत्र के कानपुर गाँव में सडक किनारे पेड़ से लटका हुआ मिला | सुचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया | इधर मृतक के भाई ने पुलिस की रिपोर्ट देते हुए उसकी पत्नी, साले सहित ससुराल पक्ष पर हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया है | फिलहाल पुलिस पुरे मामले की जांच में जुटी है |
<iframe width=\”560\” height=\”315\” src=\”https://www.youtube.com/embed/d4krQKbWftQ\” title=\”YouTube video player\” frameborder=\”0\” allow=\”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture\” allowfullscreen></iframe>