डूंगरपुर || जिले के कोतवाली थानान्तर्गत शहर की पंचाल स्ट्रीट पर कल हुई महिला के साथ चेन स्नेचिंग के मामले में अभी तक पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा है | पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है | कोतवाली थाने के सीआई दिलीपदान ने बताया की कल शाम को डूंगरपुर शहर की पंचाल स्ट्रीट निवासी रचना पंचाल के साथ बाइक सवार दो बदमाश चेन स्नेचिंग की वारदात करके फरार हो गए थे जिसके बाद पुलिस ने नाकेबंदी भी करवाई थी लेकिन कोई सुराग नहीं लगा |वही उन्होंने बताया की कोतवाली पुलिस व डीएसटी की अलग-अलग टीम सीसीटीवी फुटेज के आधार आरोपियों की तलाश कर रही है | सीसीटीवी फुटेज में एक पावर बाइक पर दो नकाबपोश बदमाश नजर आये है उनके हुलिए के आधार पर पुलिस उनकी तलाश कर रही है |
<iframe width=\”560\” height=\”315\” src=\”https://www.youtube.com/embed/-FYTTgUnhXg\” title=\”YouTube video player\” frameborder=\”0\” allow=\”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture\” allowfullscreen></iframe>