डूंगरपुर || जिले की रामसागड़ा थाना पुलिस ने मेवाडा में नाकेबन्दी के दौरान शराब से भरी एक कार को जब्त किया है। पुलिस ने कार से 7 कार्टन शराब बरामद करते हुए चालक को गिरफ्तार किया है। रामसागड़ा थानाधिकारी बाबूलाल ने बताया कि एसपी सुधीर जोशी के निर्देश पर शराब तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत मेवाडा गांव के पुलिस की ओर से नाकेबन्दी की हुई थी। इस दौरान गुजरात नंबर की एक कार को रोककर उसकी तलाशी ली गई तो कार में राजस्थान निर्मित शराब के कार्टन भरे हुए थे। जिस पर पुलिस ने कार से 7 कार्टन अंग्रेजी शराब के जब्त करते हुए डूंगरपुर जिले के वणवासा निवासी चालक राजेन्द्र सिंह सिसोदिया को आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार किया।इधर पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है।
<iframe width=\”560\” height=\”315\” src=\”https://www.youtube.com/embed/UgfdbUMxLvM\” title=\”YouTube video player\” frameborder=\”0\” allow=\”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture\” allowfullscreen></iframe>